Russia Ukraine war: रूसी सेना ने बीती रात गुरुवार (28 नवंबर) को यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया, जिसकी वजह से पूरा देश अंधेरे में रहने को मजबूर हो गया. इस दौरान रूस ने 91 मिसाइलों और 97 ड्रोन का इस्तेमाल किया. हमले पर यूक्रेन ने कहा कि उनमें से 12 ने ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से ज्यादातर एनर्जी और फ्यूल सेंटर थी. इस वजह से लगभग 1 मिलियन लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए. बता दें कि रूस ये हमले यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर ATACMS मिसाइलों के इस्तेमाल करने पर किया है, जिसे अमेरिका ने मुहैया कराया है. ATACMS एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जो लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने चिंता जाहिर की है. इससे पहले उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रूटे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सहित पश्चिमी नेताओं से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि बीते 2 साल से ज्यादा वक्त से यूक्रेन रूस के साथ युद्ध की आग में जल रहा है. इस दौरान उसे काफी नुकसान झेलने पड़े हैं. हालांकि, अपने सहयोगी देशों की मदद से वो रूस जैसे ताकतवर देश के सामने टिका हुआ है.
Winter has come. In Ukraine, blackouts will last for 13 hours today, and in the western city of Ternopil, the power will be cut for 2 hours every 10 hours after the Russian attack. Obviously, this is not the last attack on the Ukrainian energy sector. Western partners have been… pic.twitter.com/PKVCMaGeIw
— Andrii Naumov (@Naumov_Andrii) November 27, 2024
रूस का यूक्रेन पर हमला जारी
बीती रात किए गए हमले से पहले रूस ने 25 नवंबर को भी यूक्रेन पर रात भर में 188 लड़ाकू ड्रोन दागे थे. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. यूक्रेनी वायु सेना ने एक बयान में जानकारी दी थी की ड्रोन के अलावा, रूस ने चार इस्कैंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइल भी दागीं थी.यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने 17 क्षेत्रों में 76 ड्रोन मार गिराए, जबकि 96 अन्य से संपर्क टूट गया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News