Russia Ukraine War Latest News: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बीतते समय के साथ तनाव बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीने से रूस की तरफ से यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक की तमाम अटकलें लगाई जा रहीं हैं. इन सबके बीच रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम चीफ इगोर की हत्या के बाद यह खतरा और बढ़ता दिख रहा है. हालांकि, रूस ने परमाणु हमले को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन चर्चा है कि रूस अब यूक्रेन पर बड़ा हमला कर सकता है.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के न्यूक्लियर वेपन डिविजन के प्रमुख इगोर किरिलोव की मंगलवार (17 दिसंबर 2024) को मॉस्को में एक हमले के बाद हत्या कर दी गई. यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी ली है. यूक्रेन पर क्रेमलिन के आक्रमण के बाद से यह किसी हाई प्रोफाइल रूसी सैन्य अधिकारी की हत्या का सबसे बड़ा मामला है.
अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर रखे स्कूटर में हुआ ब्लास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, इगोर किरिलोव और उनके सहायक की मौत तब हुई जब मंगलवार को दोनों दक्षिण-पूर्वी मॉस्को में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास से गुजर रहे थे, तभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाकर रखे गए विस्फोटक उपकरण में ब्लास्ट हो गया. रूसी जांच एजेंसी ने कहा है कि यह विस्फोट एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर हुआ.
रूस ने कहा- जरूर लेंगे इसका बदला
वहीं इगोर की हत्या के बाद रूसी सैन्य अधिकारियों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के साथ ही इसका बदला लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठकों का दौर शुरू हो गया है. रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अब यूक्रेन के सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को इसका खामियाजा भुगतना होगा. इन हालातों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि रूस कभी भी यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक कर सकता है.
रूस दे रहा परमाणु हमले के संकेत
यूक्रेन पर परमाणु हमले की आशंका इसलिए भी बढ़ती दिख रही है क्योंकि रूस ने मोबाइल बम शेल्टर बनाना शुरू कर दिया है. ये परमाणु विस्फोट से उत्पन्न होने वाली तरंगों और विकिरण समेत विभिन्न प्रकार के खतरों से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. इमरजेंसी मिनिस्ट्री के अनुसंधान संस्थान ने कहा, ‘KUB-M’ शेल्टर प्राकृतिक और मानव निर्मित खतरों से 48 घंटे तक सुरक्षा प्रदान कर सकता है.
वन नेशन वन इलेक्शन बिल अब बढ़ाएगा मोदी सरकार की टेंशन! बीजेपी के लिए ये है सबसे बड़ा चैलेंज
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News