Russia Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच इसके खत्म करने के लिए रास्तों की तलाश की जाने लगी है. इसी क्रम में सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के बड़े अधिकारियों ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को बैठक की. इसमें यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की गई. हालांकि इस बैठक में यूक्रेन की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं था.
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बैठक में हिस्सा लिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि जब यूक्रेन ने इस बैठक में हिस्सा ही नहीं लिया तो ऐसे में बैठक में लिए गए फैसलों वो स्वीकार नहीं करेगा. वहीं, यूरोप के सहयोगियों ने भी कहा कि उन्हें भी दरकिनार किया गया.
बैठक की बड़ी बातें
1. सऊदी अरब की मध्यस्था में ये बैठक करीब 4 घंटे तक चली. रूस और अमेरिका यूक्रेन के बिना युद्ध समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बातचीत पर सहमत हुए. दोनों पक्ष यूक्रेन में संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने के रास्ते पर काम शुरू करने के लिए संबंधित उच्च-स्तरीय टीमों को नियुक्त करने पर सहमत हुए हैं, जो स्थायी, टिकाऊ और सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य हो.
2. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिकी-रूसी अधिकारी दूतावास में कर्मचारियों की बहाली पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए सभी पक्षों की सहमति जरूरी होगी और यूरोप बातचीत का हिस्सा होगा.
3. रूस के विदेश मंत्री लैवरोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और ट्रंप की बैठक जल्द ही तय की जाएगी.रूस-अमेरिका संबंधों में बाधा डालने वाली कठिनाइयों को खत्म किया जाएगा. यूक्रेनी समझौते पर बनने वाली प्रक्रिया-टीमों पर सहमति होगी और अमेरिका के बाद रूस प्रतिनिधियों का नाम रखेगा.
4. बैठक के दौरान रूस ने अपनी मांगों को और सख्त करने का संकेत दिया. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने मॉस्को में संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन को नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) सदस्य के रूप में स्वीकार न करना ‘पर्याप्त नहीं’ है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को अपने वादे से मुकरकर आगे बढ़ना चाहिए. यह वादा 2008 में बुखारेस्ट में एक शिखर सम्मेलन में किया गया था कि कीव भविष्य में, अनिर्दिष्ट तिथि पर गठबंधन में शामिल होगा.
5. जखारोवा ने कहा, ”अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह समस्या यूरोपीय महाद्वीप के वातावरण को विषाक्त करती रहेगी.” यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने लगातार नाटो सदस्यता की मांग की है. वह इसे कीव की संप्रभुता और उसके परमाणु-सशस्त्र पड़ोसी से स्वतंत्रता की गारंटी का एकमात्र तरीका मानते हैं.
6. जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेता चिंतित हैं कि ट्रंप मास्को के साथ जल्दबाजी में कोई समझौता कर सकते हैं, जो उनके सुरक्षा हितों की अनदेखी करेगा और पुतिन को भविष्य में यूक्रेन या अन्य देशों को धमकाने के लिए स्वतंत्र छोड़ देगा. अमेरिकी-रूस प्रतिनिधियों की यह बैठक यूरोपीय नेताओं के लिए भी एक झटका है जो कि यूक्रेन संकट के समाधान में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं.
7. वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह उन वार्ताओं पर आधारित किसी भी समझौते को मान्यता नहीं देंगे जिनमें वह शामिल नहीं है. रूसी सेना ने हाल ही में कुराखोव शहर को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है और उत्तर-पूर्व की ओर पोक्रोवस्क शहर की तरफ बढ़ना जारी रखे हुए है.
8. उधर यूक्रेन रूस के सैनिकों को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे पूर्वी मोर्चे पर मॉस्को का आक्रमण धीमा पड़ रहा है. यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव रूसी तोपखाने की सीमा से बाहर है.
9. इस महीने की शुरुआत में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने एक क्षेत्र अदला-बदली का सुझाव दिया. उनके सुझाव में रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में हाल के महीनों में यूक्रेन की ओर से कब्जा किए गए क्षेत्र और 2014 से डोनेट्स्क और लुगांस्क में रूस समर्थित लड़ाकों की ओर से कब्जा की गई भूमि शामिल थी.
10. अगले सप्ताह रूस की तरफ से यूक्रेन पर किए गए सैन्य हमले के तीन साल पूरे हो जाएंगे. मौजूदा स्थित यह है कि मॉस्को का पूर्वी डोनबास क्षेत्र के बड़े भाग पर कब्जा बरकरार है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News