दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आहट और अमेरिका हो रहा मालामाल! जानें क्या है वजह

Must Read

Arms Sales in the World : दुनिया के कई हिस्सों में इस वक्त भीषण युद्ध चल रहा है. वहीं, कई हिस्सों में युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में दुनियाभर के हथियार निर्माता कंपनियों में बिक्री की होड़ को बढ़ गई है. रूस-यूक्रेन और इजरायल-गाजा युद्ध के साथ एशिया में तनाव के कारण दुनियाभर के प्रमुख हथियार निर्माताओं की बिक्री में जोरदार वृद्धि हुई है. इसमें अमेरिका, रूस और एशिया के हथियार निर्माताओं की बिक्री उल्लेखनीय है.

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में दुनिया की 100 सबसे बड़ी हथियार कंपनियों की बिक्री 4.2 प्रतिशत बढ़कर 632 बिलियन डॉलर हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में हथियार निर्माण से जुड़े राजस्व में गिरावट देखी गई थी. क्योंकि वैश्विक हथियार निर्माता बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वही, 2023 से कंपनियां हथियार निर्माण को बढ़ाने में सफल रहे हैं. हथियारों में मांग में आई वृद्धि को ऐसे समझा जा सकता है कि दुनिया की 100 सबसे बड़ी हथियार निर्माता कंपनियों ने पिछले साल पहली बार एक अरब डॉलर से ज्यादा की बिक्री हासिल की है.

अभी और अधिक बढ़ने वाली है हथियारों की बिक्री

एसआईपीआरआई के सैन्य व्यय और हथियार उत्पादन के एक शोधकर्ता लोरेंजो स्कारजाटो का कहा कि 2023 में हथियारों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है और इसकी 2024 में भी जारी रहने की संभावना है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों की ब्रिकी वर्तमान में हथियारों की मांग को पूरी तरह से नहीं दिखाते हैं. क्योंकि कई कंपनियों ने भर्ती अभियान शुरू किया है. इससे पता चलता है कि भविष्य में हथियार में बिक्री और बढ़ने वाली है.

किन-किन देशों की कंपनियों का हुआ फायदा

दुनिया के शीर्ष 100 हथियार निर्माता कंपनियों में 41 अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनियां शामिल हैं. अमेरिकी कंपनियों ने पिछले साल अपनी बिक्री में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, रैंकिग में दो रूसी समूहों की हथियार बिक्री में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इस लिस्ट में तीन इजरायली कंपनियां भी 13.6 बिलियन डॉलर की बिक्री के साथ शामिल है. तुर्की की 3 कंपनियों में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -