पुतिन-जेलेंस्की ने मानी ट्रंप की बात! ब्लैक सी में युद्धविराम, रूस-यूक्रेन बंद करेंगे हमले, अमे

0
4
पुतिन-जेलेंस्की ने मानी ट्रंप की बात! ब्लैक सी में युद्धविराम, रूस-यूक्रेन बंद करेंगे हमले, अमे

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में अब एक नया मोड़ आया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री रुस्तम उमरोव ने मंगवार (25 मार्च 2025) को बताया कि रूस-यूक्रेन एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर यह जानकारी दी.

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी, जिसमें दोनों देश (रूस-यूक्रेन) को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला बंद करने के लिए कहा था. इस बैठक के बाद जेलेंस्की ने भी ट्रंप से फोन पर बात की थी.

ब्लैक-सी में भी युद्धविराम

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, सऊदी अरब में यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत के बाद अमेरिका ने प्रतिबंध लागू करने की प्रतिबद्धता जताई. इसके अलावा व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि पुतिन और जेलेंस्की अब ब्लैक सी में युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं. यह समझौता डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच वीडियो मीटिंग के बाद हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जंग समाप्त करने पर चर्चा की थी.

अमेरिका ने रूस के किया वादा

अमेरिका ने कृषि और उर्वरक निर्यात के लिए वैश्विक बाजारों तक रूस की पहुंच को सुगम बनाने, समुद्री बीमा लागत को कम करने और इन लेन-देन के लिए बंदरगाहों और भुगतान प्रणालियों तक पहुंच में सुधार करने का भी वचन दिया. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक एंड्रयू पीक और विदेश विभाग के वरिष्ठ अधिकारी माइकल एंटोन ने किया.

रूसी प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन काउंसिल की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के अध्यक्ष ग्रिगोरी कारासिन और संघीय सुरक्षा सेवा (FSB) के निदेशक अलेक्जेंडर बोर्टनिकोव के सलाहकार सर्गेई बेसेडा शामिल थे. यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौता कराने की कोशिश में बड़ा कदम था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here