Russia On Zelensky US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई नोकझोंक पर रूस ने प्रतिक्रिया दी है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने जेलेंस्की के यूएस दौरे को पूरी तरह असफल करार देते हुए कहा कि उन पर युद्ध जारी करने का जुनून सवार है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ ये था कि साल 2022 में यूक्रेन अकेला था और उसके पास कोई समर्थन नहीं था.
जेलेंस्की-ट्रंप के बीच युद्धविराम को लेकर हुई बहस
रूसी विदेश मंत्रालय का यह बयान जेलेंस्की-ट्रंप के बीच युद्धविराम को लेकर हुई बहस के एक दिन बाद आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि वोलोडिमिर जेलेंस्की शांति नहीं चाहते हैं जबकि उनका दावा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं. ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेने के राष्ट्रपति को यह घोषित करने की जरूरत है कि वह शांति चाहते हैं. वहीं जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें ट्रंप के सामने खड़े होकर पुतिन के बारे में नकारात्मक बातें कहने की जरूरत नहीं है.
अमेरिका ने जेलेंस्की पर लगाया अपमान करने का आरोप
दोनों नेताओं की बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, “जेलेंस्की जब शांति के लिए तैयार होंगे, तब वे वापस युद्धविराम में बीच-बचाव करा सकते हैं. जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस की बैठक को एक मौके के रूप में देखा, जिसमें वह अमेरिका को रूस के साथ गठबंधन न करने के लिए मना सकते थे, क्योंकि रूस ने तीन साल पहले यूक्रेन पर आक्रमण किया था. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उप-राष्ट्रपति वेंस ने जेलेंस्की की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने असम्मान दिखाया.
अचनाक कैसे बदल गया दोनों नेताओं के बात करने का लहजा
बैठक के पहले आधे घंटे के दौरान, ट्रंप और जेलेंस्की ने सौहार्दपूर्ण ढंग से बात की, यहां तक कि एक-दूसरे के लिए प्रशंसा भी व्यक्त की. हालांकि, जैसे ही जेलेंस्की ने पुतिन के वादों पर भरोसा करने के बारे में चिंता व्यक्त की, दोनों नेताओं के बीच बातचीत का लहजा बदल गया. जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम ठीक उसी के लिए काम कर रहे हैं.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News