Russia Iran Azerbaijan Gas Pipeline Project : दुनिया में जियो-पॉलिटिक्स का खेल भी बड़ा दिलचस्प है. हर देश अपने-अपने फायदे को देखते हुए चाल चलते रहते हैं. कुछ ऐसी ही चाल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चल दी है, जिसमें अपना फायदा देख रहे दो कट्टर दुश्मन देश इजरायल का दोस्त अजरबैजान और ईरान रूसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए सहमत हो गए हैं. दरअसल, रूस और ईरान ने अजरबैजान के रास्ते गैस पाइपलाइन बिछाने पर अपनी-अपनी सहमति दे दी है. अब इस प्रोजेक्ट पर बातचीत आखिरी चरण में पहुंच गई है और गैस आपूर्ति की कीमत पर वार्ता जारी है.
प्रोजेक्ट को लेकर क्या बोले रूसी ऊर्जा मंत्री?
रूस के ऊर्जा मंत्री सर्गेई त्सिविल्योव ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. रूसी समाचार एजेंसी TASS की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी ऊर्जा मंत्री ने कहा, “हम अजरबैजान के रास्ते पर गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सहमत हो गए है. अब हम बातचीत के अंतिम चरण में हैं. कीमत को मंजूरी दे रहे हैं. गैस आपूर्ति की मात्रा पहले ही तय हो चुकी है.”
उन्होंने कहा, “कीमत हमेशा एक कॉमर्शियल मुद्दा होता है और समझौता करने की तलाश होती है. इसलिए दोनों पक्षों में कार्य समूह बनाए गए हैं और विशेषज्ञ मूल्य निर्धारण करने के लिए नजरिया विकसित कर रहे हैं. लेकिन पक्षों के बीच इसे लेकर अभी भी मतभेद हैं.”
रूसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए ईरान और अजरबैजान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहले कहा था, “रूस से ईरान तक गैस पाइपलाइन बनाने के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है, जिसके तहत पहले चरण में संभावित रूप से 2 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस की आपूर्ति होगी, जिसे बढ़ाकर 55 बिलियन क्यूबिक मीटर गैस आपूर्ति तक ले जाने की संभावना है.”
उल्लेखनीय है कि जून 2024 के अंत में रूसी तेल कंपनी गजप्रोम और ईरान की सरकारी गैस कंपनी ने समझौता किया था. इस समझौते के तहत ईरान ने रूसी गैस की सप्लाई के लिए एक संगठन को विकसित करने और रणनीतिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.
ईरान और अजरबैजान के बीच क्यों है दुश्मनी?
दरअसल, ईरान और अजरबैजान दोनों पड़ोसी देश है और एक-दूसरे के साथ सीमा साझा करते हैं. वहीं, ईरान के आर्मेनिया के साथ मजबूत संबंध है. लेकिन नागोर्नो-काराबाख की लड़ाई में आर्मेनिया और अजरबैजान एक-दूसरे के सामने है और आर्मेनिया की मदद करने की वजह से ईरान और अजरबैजान के बीच तनाव हालिया समय में काफी बढ़ गया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News