पुतिन ने जिस मंत्री को किया बर्खास्त, कुछ घंटों बाद मिली उसकी लाश, खुद को ही मार ली गोली

Must Read

Russian Minister Suicide: रूस के पूर्व परिवहन मंत्री रोमन स्टारोवोइट ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली है. रूसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कुछ घंटे पहले ही रोमन स्टारोवोइट को बर्खास्‍त किया था. रूसी अधिकारियों ने बताया कि उनका शव उनकी कार में मिला.

यूक्रेन की सीमा से लगे कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर के रूप में लगभग 5 साल बिताने के बाद उन्हें मई 2024 में परिवहन मंत्री नियुक्त किया गया था. रूस के विमानन और शिपिंग क्षेत्रों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से स्टारोवोइट को बर्खास्त किया गया था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्टारोवाइट ने आत्महत्या कर ली है. स्टारोवोइट के स्थान पर उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितिन को नियुक्त किया गया, जो अब कार्यवाहक परिवहन मंत्री के रूप में कार्य करेंगे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रोमन स्टारोवोइट की जगह आंद्रेई निकितिन को मंत्री बनाने की प्लानिंग पिछले महीने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्थिक फोरम से पहले से ही चल रही थी. रोमन स्टारोवोइट ने जब कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर का काम छोड़ा तो उसके दो महीने बाद यूक्रेनी सैनिक सीमा पार करके कुर्स्क के भीतर घुस गए.

इस साल की शुरुआत में रूसी सेना ने यूक्रेन सेनाओं को कुर्स्क से बाहर खदेड़ दिया था. इसके बाद कुर्स्क में कुछ क्षेत्रीय अधिकारियों को पद के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

रूस में रोमन स्टारोवोइट गिनती को भौतिक और सामाजिक संरचनाओं का विकास करने वाले नेता के रूप में होती थी. रूस में उन्होंने सड़कों का जाल तैयार किया था. उनके काम से खुश होकर ही पुतिन ने उन्हें कुर्स्क क्षेत्र का गवर्नर नियुक्त किया था. पहले उन्हें उप परिवहन मंत्री का जिम्मा दिया गया और फिर उन्हें प्रमोट कर दिया गया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/russia-former-transport-minister-roman-starovoyt-suicide-shoots-himself-after-a-day-vladimir-putin-fires-him-2975430

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -