रूस ने रविवार (25 मई, 2025) को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन अटैक किया है. रूसी पक्ष का आरोप है कि इसी हफ्ते कुर्स्क के दौरे के दौरान पुतिन का हेलीकॉप्टर ड्रोन हमले के बीच आया और फिर भी उड़ता रहा. रूसी एयर डिफेंस ने राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित की.
कभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीजफायर के लिए तैयार हो जाते हैं. कभी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ड्रोन हमले कर देते हैं. रूसी सेना ने शनिवार (24 मई,2025) की रात को यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े ड्रोन और मिसाइल हमले को अंजाम दिया. ये हमला ऐसे समय में हुआ, जब एक दिन पहले ही दोनों देशों के बीच बंधकों की अदला-बदली हुई थी.
ये हमला इसलिए भी चौंकाता है कि व्लादिमीर पुतिन मानवीय आधार पर 2 बार सीजफायर कर चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के देश लगातार रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम कराने की कोशिशें कर रहे हैं. शनिवार को किए गए ड्रोन हमले में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित बड़े हिस्से को निशाना बनाया. यूक्रेन के जहाज को रूस की मिसाइल ने ओडेशा पोर्ट पर डुबो दिया है. रूस का आरोप है कि इस जहाज में गोला-बारूद भरा हुआ था.
कीव सहित कई इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले
रूस ने शनिवार को यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई इलाकों में मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले किए. हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच बड़ी संख्या में कैदियों की अदला बदली की गई है. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रूस के हवाई हमले में कम से कम 12 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा इस हमले में दर्जनों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
पुतिन पर सीजफायर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर सीजफायर के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ रहा है. इस बीच रूस ने यूक्रेन पर अब तक के सबसे बड़े और घातक हवाई हमले को अंजाम दिया है और वो कार्रवाई तेज कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
ऑपरेशन सिंदूर की NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने की सराहना, पीएम मोदी संग बैठक में प्रस्ताव पारित
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News