Last Updated:May 20, 2025, 09:59 IST
Woman Shot Dead at Doorstep: लड़की आई तो थी अपना पार्सल लेने के लिए लेकिन उसे अंदाज़ा नहीं था कि घर के बाहर मौत उसका इंतज़ार कर रही है. वो डिलीवरी ड्राइवर समझकर जिससे सामान लेने गई, तो साक्षात यमराज था.
हाइलाइट्स
- मारिया जोस की गोली मारकर हत्या
- कोरियर ब्वॉय बनकर आया हिटमैन
- पूर्व पार्टनर पर हत्या का शक
हमारी ज़िंदगी इंटरनेट और डोरस्टेप सुविधाओं की वजह से जितनी आसान हो गई है, उतनी ही रिस्की भी हो चुकी है. कभी-कभी तो ऐसा भी हो जाता है कि हम जिसे अपने लिए सुरक्षित समझते हैं, वो दरअसल हमारी ज़िंदगी में मुसीबत लेकर आ रहा होता है. कुछ ऐसा ही हुआ कोलंबिया में रहने वाली एक 22 साल की लड़की के साथ. वो गई तो थी अपना पार्सल लेने के लिए, लेकिन उसके साथ जो हादसा हुआ, वो खौफ में डालने वाला था.
कोलंबिया के कुकुटा में 22 साल की मॉडल और एनफ्लुएंसर मारिया जोस एस्टुपिनान सांचेज की 15 मई को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर ने खुद को कोरियर ब्वॉय बताकर पैकेज डिलीवर करने का बहाना बनाया. जैसे ही मारिया पार्सल लेने के लिए बाहर निकली, उसके साथ वो हादसा हुआ, जो उसकी ज़िंदगी को खत्म कर देने वाला था.
‘मैडम, पार्सल ले लो’
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मारिया जोस जिम से अपने घर वापस आई थी. कोरियर वाला लड़का दरअसल एक हिटमैन था, जिसने मारिया के बाहर निकलते ही ये दाहिने गाल की हड्डी में लगी. इसकी वजह से मारिया की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को शक है कि ये हत्या पूर्व नियोजित थी और इसके पीछे मारिया के पूर्व पार्टनर का हाथ हो सकता है. इस महीने की शुरुआत में मारिया ने अपने एक्स पार्टनर के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में अपनी गवाही दी थी.
एक्स ने रची साजिश?
सूत्रों के मुताबिक मारिया को अपने एक्स पार्टनर से 30 मिलियन कोलंबियाई पेसो (लगभग 6,16,760 रुपये) का भुगतान मिलने वाला था. मारिया ने साल 2018 में पहली बार अपने तत्कालीन बॉयफ्रेंड के खिलाफ दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज की थी और बाद में कुछ और शिकायतें भी कीं. माना जा रहा है कि पैसे न देने के चक्कर में उसके पूर्व पार्टनर ने ही उसकी हत्या करा दी है. मारिया फ्रांसिस्को डी पाउला सैंटेंडर विश्वविद्यालय में मीडिया स्टडीज की सातवें सेमेस्टर की छात्रा थी और टीवी प्रेजेंटर बनने का सपना देख रही थी. वह एक स्थानीय मॉडलिंग एजेंसी के साथ काम करती थीं और स्पोर्ट्सवेयर, लिंजरी व फुटवेयर का ऑनलाइन व्यवसाय भी चलाती थीं.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News