तेरा साथ न छोड़ेंगे! ब्राजील के कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड, 105 साल की उम्र में 100 पोते-पोतियां

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 16, 2025, 08:17 IST

Guinness World Records: ब्राजील के मानोएल (105) और मारिया (101) ने 84 साल की शादीशुदा जिंदगी के साथ सबसे लंबे विवाह का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. 1940 में शादी करने वाले इस जोड़े के 100 से अधिक पोते-पोतियां हैं.

ब्राजील के कपल की शादी को 84 साल हो गए हैं. (Credit-Instagram)

हाइलाइट्स

  • मानोएल और मारिया ने 84 साल की शादी का रिकॉर्ड बनाया
  • इस कपल के 100 से अधिक पोते-पोतियां हैं
  • गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे सबसे लंबी शादी माना

ब्राजीलिया: प्यार हो तो किसी भी रिश्ते को लंबा चलाया जा सकता है, चाहे किसी भी तरह की परिस्थिति क्यों न आ जाए. ब्राजील के एक दंपति ने इस बात को सच कर दिखाया है. मानोएल (105) और मारिया (101) नाम के कपल ने सबसे लंबे शादीशुदा जीवन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दोनों 84 साल से रिश्ते में हैं और उनके 100 से ज्यादा पोते-पोतियां हैं. दोनों की शादी को इतने साल हो गए हैं, जितना बहुत से लोगों की उम्र भी नहीं होती है. मानोएल और मारिया ने 1940 में ब्राजील के सियारा राज्य के बोआ वेंचुरा चैपल में शादी की थी.

यह एक ऐसा समय था जब दुनिया बहुत अलग थी. तब तक ब्राजील फीफा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना था. दुनिया के पहले प्रोग्रामेबल इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का आविष्कार नहीं हुआ था. दोनों ने लव मैरिज की थी. इनकी प्रेम कहानी 1936 में शुरू हुई थी, जब मानोएल बोआ विएजम के अल्मीडा क्षेत्र में रपादुरास का एक शिपमेंट लेकर पहुंचे थे. रपादुरास ब्राजील की पारंपरिक मिठाई का नाम है. जब वह डिलीवरी के लिए पहुंचे थे, तभी उनकी मुलाकात मारिया से हुई. हालांकि पहली मुलाकात में दोनों का रिश्ता नहीं बना.

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
साल 1940 में उनके बीच फिर जुड़ाव पैदा हुआ. मानोएल को यकीन हो गया कि मारिया ही उनकी जीवनसंगिनी हैं और उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया. मारिया ने तब उनकी बात मान ली और दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. शुरुआत में मारिया की मां दोनों के रिश्ते पर संदेह कर रही थीं. लेकिन मानोएल अपनी लगन से उनका दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपना एक घर बनाना शुरू किया, परिवार की मंजूरी मिलने के बाद दोनों ने शादी कर ली. अपना परिवार चलाने के लिए दशकों तक उन्होंने तंबाकू की खेती की. उन्होंने 13 बच्चों को पाला, जिनसे आगे चलकर 55 पोते-पोतियां, 54 परपोते और 12 परपरपोतों का विशाल परिवार बना.

सबसे लंबी शादी का बना रिकॉर्ड
कपल की उम्र अब 100 साल से ज्यादा हो चुकी है. बुढ़ापे में, मानोएल और मारिया शांति से अपना जीवन बिता रहे हैं. उम्र के कारण मानोएल दिन में आराम करते हैं, लेकिन हर शाम वे मारिया के साथ लिविंग रूम में बैठकर रेडियो पर एक धार्मिक प्रार्थना देखते हैं. जब उनसे लंबे और सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया ‘प्रेम’. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे सबसे लंबे जीवित विवाह के रूप में पुष्टि की है.

homeworld

तेरा साथ न छोड़ेंगे! ब्राजील के कपल ने बनाया सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -