Last Updated:April 18, 2025, 10:42 IST
Plane Hijack News: बेलीज में एक अमेरिकी पूर्व सैनिक ने चाकू से यात्री विमान हाईजैक करने की कोशिश की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. लाइसेंसधारी यात्री ने हमलावर को गोली मार दी. हमलावर ने विमान को अमेरिका ले जाने की…और पढ़ें
बेलीज में विमान हाईजैक की कोशिश की गई. (Credit-X)
मेक्सिको सिटी: सेंट्रल अमेरिकी देश बेलीज में गुरुवार को एक विमान हाईजैक की कोशिश नाकाम हो गई. अमेरिका के एक पूर्व सैन्यकर्मी ने चाकू के बल पर एक छोटे यात्री विमान को हाईजैक करने की कोशिश की, जिसमें तीन यात्री घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, हाईजैकर को एक लाइसेंसधारी हथियार वाले यात्री ने गोली मारकर ढेर कर दिया. बेलीज पुलिस के अनुसार, हाईजैकर की पहचान अमेरिकी नागरिक अकिनयेला टेलर (49) के रूप में हुई है. उसने ट्रॉपिक एयर बेलीज के एक विमान को हाईजैक किया, जिसमें 14 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने कहा कि टेलर ने सैन पेड्रो जा रहे इस विमान में चाकू से हमला किया, जिसमें दो यात्री और एक पायलट घायल हो गए.
जिस यात्री ने टेलर को गोली मारी उसके पास बंदूक रखने का लाइसेंस था और उसने बाद में बंदूक पुलिस को सौंप दी. उन्होंने बताया कि टेलर की मांग थी कि उसे देश से बाहर ले जाया जाए. विमान के लिए उसने अतिरिक्त ईंधन की मांग की. उड़ान से पहले पुलिस को हाईजैक की सूचना मिली थी और एक यात्री टेक्स्ट मैसेज से पुलिस को अपडेट दे रहा था. बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि टेलर ने अमेरिका ले जाने की मांग की थी. मार्टिन ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को घटना का कारण या मकसद नहीं पता है, लेकिन वे बेलीज के प्राधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था.
कई घंटों तक इधर-उधर घूमता रहा प्लेन
‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी’ के एक बयान के अनुसार, विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था और बेलीज के अधिकारियों ने अपहरण के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया था. अपहरण की यह घटना बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हुई. बयान के अनुसार, विमान कई घंटों तक इधर-उधर चक्कर लगाता रहा और अंतत: उसे तटीय शहर लेडीविले के हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. ‘बेलीज एयरपोर्ट कंसेशन कंपनी’ ने बताया कि सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
देश में घुसना बना रहस्य
विलियम्स ने बताया कि टेलर ने उत्तरी सीमा पार करके मेक्सिको के रास्ते बेलीज में प्रवेश करने का प्रयास किया था लेकिन उसे प्रवेश देने से मना कर दिया गया था. अधिकारियों को अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वह देश में कैसे घुसा. ट्रॉपिक एयर बेलीज के सीईओ मैक्सिमिलियन ग्रीफ ने पायलट की बहादुरी की सराहना की और इसे ‘वीरतापूर्ण’ बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पायलटों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कठिन प्रशिक्षण दिया जाता है. हम घायल यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News