Republic Day Celebration: देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. पूरी दुनिया ने भारत की समृद्ध सांस्कृति विरासत और सैन्य ताकत की झांकी कर्तव्य पथ पर देखी. दुनिया के सभी नेताओं ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को बधाई संदेश दिया. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल मैं इस महान पल का साक्षी रहा था. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा मैसेज भी दिया, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने ओके कहा है.
राष्ट्रपति मैंक्रों ने पीएम मोदी के साथ 2024 के गणतंत्र दिवस की फोटो शेयर कर लिखा, “भारत की जनता और मेरे प्रिय मित्र को इस गणतंत्र दिवस पर मेरी ओर से बधाई. 2024 में दोस्ती के उस महान पल की सुखद यादें, जो मैंने आपके साथ शेयर की थीं.”
फ्रेंच राष्ट्रपति ने कहा कि एक्शन फॉर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर फ्रांस में होने वाले शिखर सम्मेलन में आपसे मिलने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने मैंक्रों का जताया आभार
मैंक्रों की बधाई पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आपकी शुभकामनाएं अत्यंत सराहनीय हैं. पीएम मोदी ने कहा, “प्रिय मित्र, राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों, पिछले साल इसी दिन आपकी गरिमामयी उपस्थिति वास्तव में हमारी रणनीतिक साझेदारी और स्थायी मित्रता में एक उच्च बिंदु थी.”
My dear friend, President @EmmanuelMacron, your kind greetings on India’s 76th Republic Day are deeply appreciated. Your august presence last year on this day was indeed a high point in our strategic partnership and enduring friendship. See you soon at the AI Action Summit in…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 27, 2025
वहीं फ्रांस में मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में आपसे मुलाकात होगी क्योंकि हम मानवता के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करेंगे.
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति थे चीफ गेस्ट
बता दें कि 75वें गणतंत्र दिवस पर भारत के चीफ गेस्ट के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों दिल्ली आए थे. इस बार के गणतंत्र दिवस के चीफ गेस्ट इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो थे. भारत और इंडोनेशिया के राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष भी पूरे हो चुके हैं. बता दें कि भारत के पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 1950 को भी इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति भारत के चीफ गेस्ट बने थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News