Republic Day 2025 Chief Guest: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. दुनिया की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश के मुखिया रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट के रूप में यहां आ गए हैं. जी हां, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो राष्ट्र प्रमुख के रूप में भारत की अपनी पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार रात यहां पहुंचे.
प्रबोवो सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली आए हैं. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने स्वागत किया.
भारत यात्रा को लेकर बना हुआ था सस्पेंस
इससे पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियंतो की भारत यात्रा को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. प्रोबोवो सुबियंतो भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान जाना चाहते थे. इसी कारण से भारत ने चीफ गेस्ट के नाम के ऐलान में देरी की थी. भारत नहीं चाह रहा था कि प्रोबोवो सुबियंतो भारत की यात्रा के बाद सीधे पाकिस्तान जाए. वहीं, सुबियंतो इस यात्रा को पाकिस्तान दौरे के साथ भी जोड़ना चाहते थे.
वह भारत यात्रा को पाकिस्तान दौरे के साथ कनेक्ट करना चाह रहे थे. तब भारत ने अपनी कूटनीति का कमाल दिखाया. भारत ने राजनयिक चैनल के माध्यम से इंडोनेशिया के सामने यह मुद्दा उठाया. उसे अच्छे से समझाया कि भारत अपने किसी भी कार्यक्रम में पाक कनेक्शन नहीं चाहता.आखिरकार सुबियंतो भी मान गए. भारत दौरे के बाद वो सीधे मलेशिया जाएंगे. जहां पर वो यांग दी-पर्टुआन अगोंग सुल्तान इब्राहिम और प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात करेंगे.
‘इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का हार्दिक स्वागत है’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.’’
सुबियांतो की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौते किए जाने की उम्मीद है. वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले चौथे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति होंगे. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा इंडोनेशिया का मार्चिंग और बैंड दस्ता
इंडोनेशिया से 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता यहां कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा. यह पहली बार होगा कि इंडोनेशियाई मार्चिंग और बैंड दस्ता विदेश में राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेगा. पिछले कुछ वर्षों में भारत-इंडोनेशिया संबंधों में मजबूती आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में इंडोनेशिया की यात्रा की थी, जिस दौरान भारत-इंडोनेशिया संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया.
पिछले साल 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मुलाकात की थी. भारत और इंडोनेशिया एक सहस्राब्दी से अधिक पुराने सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों के साथ घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News