Real Entertainment Youtube Video: पाकिस्तान में इन दिनों दो चीजों की चर्चा है. एक हिंदुओं के पर्व दिवाली की और दूसरी इजराइल हमास और ईरान के युद्ध की. इन्हीं चर्चाओं के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स कह रहा है कि यहूदियों तुम लोग पत्थर के पीछे भी छिप जाओगे तो आवाज आएगी, इनका कत्ल करो.
दरअसल पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पाकिस्तानी आवाम से हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में एक दिवाली पर प्रतिक्रिया ले रहे हैं. शोयब चौधरी पाकिस्तानी आवाम से पूछ रहे हैं कि उनको पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मरियम नवाज द्वारा दिवाली मनाने के बारे में क्या कहना है.
वीडियो में सुना जा सकता है कि एक शख्स कह रहा है कि वो इजरायल को भारत को दोस्कत नहीं मानता है. वह कह रहा है,” यहूदियों तुम कत्ल होगे. पत्थर के पीछे भी छिपे रहोगे तो पत्थर खुद बोलेगा यहां यहूदी है कत्ल कर दो. ये मेरे आका का फरमान है.”
यही शख्स आगे कहता है कि इंडिया के साथ हम दोस्ती की बात नहीं कर सकते हैं. आज किसी के साथ भारत के अच्छे संबंध नहीं है. वहीं एक अन्य शख्स कह रहा है कि हिंदू और सिख हमें नुकसान दे सकते हैं फायदा नहीं दे सकते हैं.
बता दें कि मरियम नवाज को लोग दिवाली का पर्व मनाने की वजह से पाकिस्तान में ट्रोल कर रहे हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने हाल ही में लाहौर में आयोजित दिवाली समारोह में हिन्दू समुदाय के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि देश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिन्दुओं, को कठिन समय का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा है.
बता दें कि अभी हाल ही में SCO समटि से पहले नवाज शरीफ ने भी भारत से अच्छे संबंध बनाने पर जोर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत से बातचीत बंद कर पाकिस्तान तरक्की नहीं कर सकता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News