PM मोदी का विमान पाक हवाई क्षेत्र में घुसा तो इस पाकिस्तानी शख्स ने कहा- अब हमें भी…

Must Read

Pakistan Reaction on Pm Modi: फ्रांस की यात्रा के बाद अब पीएम मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं. फ्रांस में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ था. यह बात पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर पाकिस्तानी आवाम से कुछ सवाल पूछे, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है. आइए देखते हैं पाकिस्तानियों ने क्या कहा है.

क्या कहा पाकिस्तानी आवाम ने

फ्रांस जाते हुए पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा. इसको लेकर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि ऐसा नहीं कि हमें यह पता नहीं. इस बारे में सभी को जानकारी थी. हर अधिकारी को जानकारी थी. पहले इजाजत ली गई थी. अब हमें भी उनसे फायदा उठाना चाहिए. अल्लाह का शुक्र है अब हमारा बांग्लादेश से संबंध बेहतर हो रहे हैं. हमें उसके साथ मिलकर भी आगे संबंध को बढ़ाना चाहिए. भारत से भी संबंध बेहतर करने होंगे. तभी सबकी तरक्की होगी.

पीएम मोदी के विमान ने क्यों पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में किया प्रवेश

फ्रांस जाते वक्त पीएम मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में 46 मिनट तक रहा. एआरवाई न्यूज के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद था. इसी कारण पाकिस्तान ने भारतीय प्रधानमंत्री के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी. 

यह पहली बार नहीं था जब नरेंद्र मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग किया हो. पिछले साल अगस्त 2024 में, पोलैंड से दिल्ली की यात्रा के दौरान भी मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया था. उस समय विमान ने रात 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया और 46 मिनट तक वहां बना रहा.

पीएम मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका के दौरे पर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की 3 दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद बुधवार (12 फरवरी) को अमेरिका पहुंच गए हैं. जहां पर वो डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार मुलाकात करने वाले हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -