यूट्यूबर्स रणवीर अलहबादिया और समय रैना को लेकर चल रही कोंट्रोवर्सी के बाद पुलिस और सरकार के एक्शन की पाकिस्तानी आवाम ने तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेती है. ‘इंडियाज गॉट लेटेंट शो’ के एक एपिसोड में की गईं कुछ टिप्पणियों को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. लोगों ने रणवीर अलहबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी और अप्रूवा मखीजा की ओर से कंटेस्टेंट्स पर की गई टिप्पणियों पर नाराजगी जताई है और उसको अश्लील कॉमेडी बताया है. इतना ही नहीं कई राजनीतिक दलों और नेताओं ने भी कड़ी निंदा की है, जिसके बाद अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं.
पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहेब चौधरी ने इस मसले पर पाकिस्तान की जनता से बात की और उनकी राय मांगी. इस पर एक पाकिस्तानी ने कहा कि वहां कंटेंट को लेकर कोम्प्रोमाइज नहीं किया जाता है और बड़े-बड़े यूट्यबर्स के खिलाफ एक्शन लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत की सोच मे बहुत फर्क है. अगर बात करें सोशल मीडिया की तो वहां के कुछ फेमस युटूबर्स हैं, जिनके मिलियंस मे सब्सक्राइबर्स हैं और कई राजनेताओं के इंटरव्यू कर चुके हैं, लेकिन जहां बात कंटेन्ट की आती है एजुकेशन की आती है तो वो काम्प्रोमाइज नहीं करते.’
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अभी एक शो की वीडियो पोस्ट की गई, जहां यूट्बर्स ने वल्गर कमेंट किए, जिसकी वजह से उन लोगों के चैनल बैन कर दिए. हमारे यहां मौलाना अब्दुल कवी जैसे लोग हैं, जो खबरों में आने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘नाम है मुफ्ती कवी साहब… मैं मुफ्ती साहब से गुजारिश करूंगा कि आप खबरों में आने के लिए क्या कर रहे हैं मुल्क को बदनाम कर रहे हैं. मुफ्ती कवी साहब कह रहें हैं कि इंडिया की एक अदाकारा हैं राखी सावंत उनके साथ शादी के लिए ऑफर कर रहे हैं, ख्वाहिश कर रहे हैं.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ‘तो देखिए मुफ्ती साहब आपकी 70-75 साल उम्र है, आप ऐसी ख्वाहिश छोड़ें अपना कब्र डिजाइन करें और अपने मुल्क के बारे में सोचें. आप ये अदाकारों को ऑफर न करें. हमारी सरकार सोई हुई है, उन्हें इस पर एक्शन लेना चाहिए.’ मुफ्ती साहब ने एक वीडियो पोस्ट करके राखी सावंत का शादी प्रोपोजल दिया था, जिसके जवाब में राखी सावंत ने 6-7 करोड़ रुपये के मेहर की मांग कर दी.
यह भी पढ़ें:-
बांग्लादेश में बढ़ी सियासी हलचल! हसीना की सरकार गिराने वालों ने अब मोहम्मद यूनुस को दिया अल्टीमेटम
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News