Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद हैं. यहां पर दूसरी बार जेल में ही रोजा रख रहे हैं. वो भी दूसरे कैदियों की तरह रोज सेहरी और इफ्तारी कर रहे हैं.
इमरान खान के यहां पर बंद होने की वजह से जेल को हाईअलर्ट पर रखा गया है. इस बार रमजान के बाद इमरान खान ने सत्ता के खिलाफ सीधे बिगुल फूंकने का ऐलान भी कर दिया है. वो जेल से लगातार लेटर लिख रहे हैं. इमरान ने रविवार को अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने पाकिस्तान में लोकतंत्र बचाने की मांग की थी.
एक भी रोजा मिस नहीं कर रहे हैं इमरान
इमरान खान जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब भी वो रोजा रखते थे. इस दौरान वो रमजान और रोजा पर खुलकर अपनी बात कहते थे. इमरान खान ने बताया था कि जब वो क्रिकेट खेलते थे, तब भी रोजा मिस नहीं करते थे. इसके अलावा राजनीति में आने के बाद भी उन्होंने कभी रोजा मिस नहीं किया. उन्होंने बताया था कि वो रोजा को लेकर अलग तरह से प्लानिंग करते हैं. इमरान खाने ने पिछली बार भी जेल में ही रोजा रखा था. इस बार भी वो आदियाला जेल में ही रोजा रख रहे हैं.
व्यायाम करते हैं इमरान खान
इमरान खान ने हाल में ही एक्सप्रेस ट्रिब्यून को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो इफ्तारी से एक घंटे पहले व्यायाम करते हैं. व्यायाम करने के बाद इफ्तारी करते हैं और फिर कुछ ध्यान करते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान खुद को फिट रखने के लिए वो तेल और मसाले से बने पकवानों से दूर रहते हैं. वो इस समय पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.
जानें इफ्तारी में क्या खाते हैं इमरान खान
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जेल अधीक्षक ने इफ्तारी और सेहरी को लेकर मेन्यू जारी कर दिया है. इस मेन्यू के अनुसार, जेल में बंद कैदियों को 2 तरह खाना उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें एक स्पेशल और एक रेग्युलर भोजन है. सेहरी के वक्त में कैदियों को खजूर, शरबत, चाय और खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं, नॉर्मल खाना में चावल, दाल, सब्जी और आचार के साथ अंडा उपलब्ध कराया गया है. पूरे रमजान में कैदियों को 4 दिन चिकन और 3 दिन मटन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इमरान खान के लिए अलग से भोजन तैयार होगा. इमरान की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला जेल में किया गया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News