Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 16:14 IST
Rahul Gandhi Modi: राहुल गांधी ने लोकसभा में सवाल उठाया कि पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं बुलाया गया. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर अमेरिका को आमंत्रण देने मनाने का दावा किय…और पढ़ें
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री जयशंकर को लेकर बयान दिया, जिससे हंगामा मचगया. (AP)
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी के निमंत्रण पर सवाल उठाया
- डॉ. एस. जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व किया
- किरण रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान का विरोध किया
नई दिल्ली: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए एक ऐसा बयान दे दिया, जिससे हंगामा मच गया. राहुल गांधी ने सोमवार को सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों आमंत्रित नहीं किया गया था? राहुल गांधी ने दावा किया कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कई बार अमेरिका की यात्रा की, ताकि वह अमेरिका को पीएम मोदी को आमंत्रित करने के लिए मना सकें. राहुल गांधी ने कहा कि अगर भारत में एक मजबूत व्यवस्था होती, हम इस टेक्नोलॉजी पर काम करते तो अमेरिका के राष्ट्रपति खुद भारत को निमंत्रण देने के लिए आते. उनका यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से जुड़ा था.
लोकसभा में राहुल गांधी के यह कहते ही केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू खड़े हो गए और राहुल गांधी के बयान का विरोध किया. रिजिजू ने इसे अप्रमाणित बताते हुए आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ‘विपक्ष के नेता इतना गंभीर, अप्रमाणित बयान नहीं दे सकते. यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा है और वह हमारे देश के पीएम के निमंत्रण के बारे एक असत्यापित बयान दे रहे हैं.’ इसके बाद राहुल गांधी ने रिजिजू की आपत्ति का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आपकी मानसिक शांति में खलल डालने के लिए माफी मांगता हूं.’
शपथ में सबसे आगे था भारत
अमेरिका के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे. इस दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे थे. इस दौरान खास बात थी कि वह सबसे आगे की पंक्ति में बैठे थे. वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पीएम मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है. डॉ. जयशंकर पीएम मोदी के लिए एक पत्र भी ले गए थे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 03, 2025, 16:13 IST
3-4 बार विदेश मंत्री को… ये बोलने से पहले राहुल गांधी देखें जयशंकर की शान
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News