क्या है डिकॉय सिस्टम? जो राफेल को बना देगा ‘महाबली’, पाक को रुलाने वाली इस देश से हो गई डील

Must Read

भारतीय वायुसेना अब दुश्मन की मिसाइलों से राफेल लड़ाकू विमानों को बचाने के लिए इजरायल के एडवांस्ड डिकॉय सिस्टम से अपनी हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इजरायली X-Guard Fiber-Optic Towed Decoy System की जल्द आपूर्ति के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं.

क्या है ये डिकॉय सिस्टम?

X-Guard Towed Decoy नाम का ये सिस्टम इजरायल की कंपनी ने बनाया है. जब कोई दुश्मन मिसाइल विमान पर हमला करती है, तो ये डिकॉय खुद को असली विमान की तरह दिखाता है, जिससे मिसाइल असली विमान की बजाय डिकॉय को निशाना बना लेती है.

ये सिस्टम एक केबल से विमान के पीछे जुड़ा होता है और उड़ान के दौरान एक्टिव किया जाता है. जब मिशन पूरा हो जाता है, तो इसे वापस विमान में खींच लिया जाता है.

दो बार हो चुका है टेस्ट

भारत ने इस सिस्टम को अपने राफेल जेट में 2019 और 2023 में टेस्ट भी कर लिया था. लेकिन पश्चिम एशिया में तनाव और सप्लाई चेन में रुकावट के कारण डिलीवरी में देरी हो रही है. अब भारत चाहता है कि इसे जल्दी से जल्दी हासिल किया जाए.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके बाद भारत अपनी वायुसेना को और मजबूत करने में जुट गया है. राफेल विमानों में अब कई और एडवांस फीचर जोड़े जा रहे हैं, जैसे- हेलमेट पर डिस्प्ले, दुश्मन के विमानों की पहचान करने वाला सेंसर और ऊंचे पहाड़ी इलाकों से उड़ान भरने की क्षमता. 

क्यों जरूरी है ये डिकॉय?

डिकॉय सिस्टम दुश्मन की मिसाइलों से बचने का एक भरोसेमंद तरीका है. इससे राफेल विमान खतरनाक मिशनों पर भी सुरक्षित उड़ान भर सकते हैं. भारत अब ऐसे आधुनिक सिस्टम से अपनी वायुसेना को और मजबूत करना चाहता है.

पाकिस्तानी नेता, PAK आर्मी सब गुनेहगार, पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का सच आया सामने

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/rafale-upgrade-indian-air-force-israel-xguard-decoy-system-indian-air-force-upgrades-2979379

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -