Prem Dhillon House Firing: कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, यह फायरिंग कल हुई थी. हालांकि फायरिंग में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. इस हमले की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है, जो जयपाल भुल्लर गैंग से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी माना जाता है.
जेंटा खरड़ ने एक वायरल पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ते दबदबे और सिद्धू मूसेवाला, जग्गू भगवानपुरिया जैसे नामों का भी उल्लेख किया गया है. जेंटा ने प्रेम ढिल्लो को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह नहीं सुधरे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
क्या लिखा है सोशल मीडिया पोस्ट में?
जेंटा ने इस पोस्ट में कहा कि प्रेम ढिल्लों ने सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद उसे धोखा दिया था. उसने मूसेवाला को धमकाने के लिए जग्गू भगवानपुरिया के गिरोह से संपर्क किया था. जेंटा ने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ढिल्लों का शो रद्द करवाने के पीछे भी उसके गिरोह का ही हाथ था. जेंटा ने आने वाले समय में भी ढिल्लों के ऊपर हमले की चेतावनी दी है. प्रेम ढिल्लों का पूरा नाम प्रेमजीत सिंह ढिल्लों है और उनका जन्म अमृतसर में हुआ था. उन्हें साल 2019 में सिद्धू मूसेवाला के गाने बूट कट से ख्याति मिली.
एपी ढिल्लों के घर पर भी हो चुकी है फायरिंग
गौरतलब है कि इससे पहले भी कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इस मामले में कनाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते कलाकारों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News