Last Updated:March 16, 2025, 17:53 IST
PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए पॉडकास्ट में कई मसलों पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने निजी से लेकर सार्वजनिक जीवन के बारे में दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने अमेरिका के रा…और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग पर अपनी राय रखी है.
हाइलाइट्स
- पीएम नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट में कई बातें कही हैं
- डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग पर रखी अपनी राय
- PM ने ग्लोबल पीस के लिए काम करने पर दिया जोर
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ किए गए पॉडकास्ट में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों के बारे में भी महत्वपूर्ण बात कही है. पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में की गई बड़ी रैली के बारे में बात कर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपने मजबूत संबंधों के बारे में बताया. वहीं, शी जिनपिंग के साथ अपने संबंधों के बारे में भी देश और दुनिया को बताया. पीएम मोदी ने इसके अलावा ग्लोबल पीस के लिए मिलकर काम करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि विस्तारवादी नीति अब काम नहीं करेगा, ऐसे में शांति लाने के लिए मिलजुलकर काम करना होगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी कई जानकारी दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पीएम मोदी ने विस्तार से अपने अनुभवों को शेयर किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘ह्यूस्टन के एक स्टेडियम में हाउडी मोदी का कार्यक्रम था. राष्ट्रपति ट्रम्प और मैं दोनों वहां थे और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. अमेरिका में किसी कार्यक्रम में भारी भीड़ होना एक बहुत बड़ी बात होती है. खेलों में स्टेडियम का खचाखच भरा होना आम बात है, पर राजनीतिक रैली के लिए यह असाधारण था. बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी एकत्र हुए थे. हम दोनों ने भाषण दिया और वह (राष्ट्रपति ट्रंप) नीचे बैठकर मेरी बात सुन रहे थे. जब मैं मंच से बोल रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों में बैठे थे. यह उनका बड़प्पन था. अपना भाषण समाप्त करने के बाद मैं नीचे उतरा. हम सभी जानते हैं कि अमेरिका में सुरक्षा बेहद सख्त है. वहां जांच का स्तर बिल्कुल अलग स्तर का होता है. मैं उनका धन्यवाद करने गया और सहजता से कहा- अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो हम स्टेडियम का एक चक्कर लगा लें?’
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 17:48 IST
‘ट्रंप को मोदी पर भरोसा है…हमारी जोड़ी जम जाती है’, PM मोदी शी पर क्या बोले
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News