त्रिनिदाद और टोबैगो में कितनी है मुसलमानों की आबादी, जानें हिंदू कितने

Must Read

Trinidad and Tobago Muslim Population: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत गुरुवार (3 जुलाई 2025) को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे है. त्रिनिदाद और टोबैगो की आबादी लगभग 13 लाख है, जिनमें से 45 प्रतिशत भारतीय मूल के लोग हैं. यहां धर्म विशेष की बात करें को क्रिश्चिन समुदाय की संख्या काफी ज्यादा है. यहां लगभग ईसाई धर्म को मानने वाले 55.2 फीसदी हैं. हिंदू धर्म को मानने वालों की आबादी 18.2 फीसदी है, जबकि इस्लाम धर्म को मानने वालों की आबादी महज 5 फीसदी ही है. इसके अलावा 21.6 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो किसी भी धर्म को नहीं मानते हैं.

त्रिनिदाद और टोबैगो एक धार्मिक सहिष्णुता का आदर्श प्रस्तुत करता है. यहां स्पिरिचुअल बैपटिस्ट 5.7 फीसदी, ओरिशा धर्म 0.9 फीसदी,  रास्ताफारी 0.3 फीसदी भी मान्य धर्मों में शामिल हैं. हर धर्म के लिए सरकार की ओर से मान्यता और सार्वजनिक अवकाश निर्धारित हैं. सभी समुदायों को सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने की स्वतंत्रता प्राप्त है.

त्रिनिदाद और टोबैगो में  हिंदू धर्म की शुरुआत 
त्रिनिदाद और टोबैगो में हिंदू धर्म की शुरुआत 1838 में भारत से गए अनुबंधित श्रमिकों के साथ हुई थी. इन्हें ब्रिटिश उपनिवेशवादियों की ओर से गन्ने के खेतों में काम के लिए लाया गया था. उन्होंने न केवल अपनी भाषा, रीति-रिवाज़ और संस्कृति को जीवित रखा बल्कि आज हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, और कई अन्य धार्मिक स्थल वहां की पहचान बन चुके हैं. त्रिनिदाद का हनुमान मंदिर, जो 85 फीट ऊंचा है और पूरे पश्चिमी गोलार्ध में सबसे बड़ा है. दीवाली नगर, एक ऐसा सांस्कृतिक केंद्र जहां हर साल दिवाली पर हजारों लोग एकत्र होते हैं. शिवरात्रि, होली और दशहरा जैसे पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं.  प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इस बात की पुष्टि करता है कि भारत अपनी डायस्पोरा के साथ संबंध मजबूत करने को लेकर गंभीर है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/prime-minister-narendra-modi-is-on-a-visit-to-trinidad-and-tobago-where-18-percent-of-the-population-is-hindu-number-of-muslims-is-only-5-percent-2973451

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -