ब्राजील में ऑपरेशन सिंदूर की धूम, रियो डी जेनेरो में PM मोदी का भव्य स्वागत; देखें वीडियो

Must Read

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्राजील यात्रा की शुरुआत गौरव, संस्कृति और भावनाओं के संगम से हुई. जैसे ही वे रियो डी जेनेरियो पहुंचे, भारतीय प्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत पारंपरिक नृत्य, लोकगीत और भक्ति संगीत के साथ किया. विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित प्रस्तुति ने माहौल को भावुक बना दिया.

कार्यक्रम स्थल पर जब ये देश नहीं मिटने दूंगा की आवाज गूंजी तो भारतीय प्रवासी समुदाय की भावनाएं देशभक्ति के रंग में रंग गईं. यह स्वागत केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी.

ब्राजील यात्रा का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी 6 से 9 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर हैं, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक मंच नहीं है, बल्कि वैश्विक संतुलन, आर्थिक विकास और बहुपक्षीय संवाद की नींव है. BRICS सम्मेलन में मुख्य रूप से शांति और वैश्विक सुरक्षा, AI, जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग समेत आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

भारत-ब्राजील संबंधों की नई ऊंचाई

ब्रिक्स सम्मेलन के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ब्रासीलिया की भी यात्रा करेंगे, जहां वे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा से मुलाकात करेंगे. यह भेंट केवल एक राजनयिक औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि इसमें कई रणनीतिक क्षेत्रों में साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा व्यापार और निवेश सहयोग, रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में साझेदारी, ऊर्जा और कृषि तकनीक जैसे मुद्दों पर बात होगी. यह द्विपक्षीय संवाद भारतब्राजील संबंधों को एक नई दिशा देने की क्षमता रखता है.

ब्रिक्स के साथ-साथ पांच देशों की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह ब्राजील यात्रा घाना से शुरू हुई एक बड़ी विदेश यात्रा का हिस्सा है. इस यात्रा में वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा कर रहे हैं. अर्जेंटीना में उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय मुलाकात की. ब्राजील के बाद वे नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे.यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीतिक उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/prime-minister-modi-arrived-in-brazil-to-attend-brics-summit-where-he-was-given-grand-welcome-indian-community-2974521

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -