Donald Trump Travel Ban : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लग सकती है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर सिक्योरिटी और जांच जोखिमों की वजह से दोनों देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबंध अगले हफ्ते से ही लागू हो सकता है
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन ने देशों की सुरक्षा और जांच जोखिमों की सरकारी समीक्षा के आधार पर यात्रा प्रतिबंध के लिए एक सूची तैयार की है. सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया, अन्य देश भी सूची में हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने किसी अन्य देश का नाम नहीं बताया.
ट्रंप ने पहले कार्यकाल में भी 7 देशों पर लगाया था ट्रैवल बैन
डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम उनके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान 7 मुस्लिम देशों पर लगाए गए ट्रैवल बैन की याद दिलाता है. यह एक ऐसी नीति थी जो 2018 में सुप्रीम कोर्ट के बरकरार रखे जाने से पहले कई पुनरावृतियों से होकर गुजरी थी. वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 2021 में इसे राष्ट्रीय अंतःचेतना पर एक धब्बा करार देते हुए बैन को रद्द कर दिया था.
ट्रंप ने तेज की जांच प्रक्रिया
20 जनवरी, 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया था. जिसके अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का पता लगाने के लिए अमेरिका में प्रवेश करने वाले किसी भी देश के नागरिक की गहन सुरक्षा जांच करने के निर्देश दिए थे.
इस आदेश के तहत कई कैबिनेट सदस्यों को 12 मार्च से पहले उन देशों की लिस्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है, जहां से आंशिक या पूर्ण रूप से यात्रा निबंधित की जानी चाहिए. क्योंकि उन देशों में जांच या स्क्रीनिंग प्रक्रिया बेहद कमजोर है.
यात्रा बैन से अफगान रेफ्यूजियों पर पड़ेगा असर
ट्रंप के नए यात्रा बैन लागू करने से उन हजारों अफगानी शरणार्थियों पर असर पड़ सकता है, जिन्हें अमेरिका में रेफ्यूजी और अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है. क्योंकि शरणार्थियों को अपने देश में 20 साल के युद्ध के दौरान अमेरिका के लिए काम करने के कारण तालिबान से प्रतिरोध का खतरा है. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को पूर्ण यात्रा बैन के लिए रेकमेंडेड लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News