European Summit: ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने यूरोपीय नेताओं का शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के कारण पैदा हुए हालात का समाधान निकालना है. इस सम्मेलन में शामिल होने से पहले पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि यूरोप को विश्वास करना चाहिए कि वह एक प्रमुख सैन्य शक्ति हो सकता है.
‘यूरोप में 2.6 मिलियन प्रोफेशनल आर्मी’
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड टस्क ने कहा ने कहा, “यूरोप में 2.6 मिलियन प्रोफेशनल आर्मी हैं, जो अमेरिका, चीन या रूस से अधिक है. फाइटर प्लेन और तोपें भी यूरोप के पास बहुत है. आज यूरोप में साहस की कमी नजर आ रहा है. यूरोप को अपनी ताकत समझनी होगी.”
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “हमारे पास यूक्रेन में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ आने का अवसर है, जो उनकी संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. अब समय आ गया है कि हम यूक्रेन के लिए सर्वोत्तम परिणाम की गारंटी देने, यूरोपीय सुरक्षा की रक्षा करने तथा हमारे सामूहिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एकजुट हों.’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ब्रिटेन में शाही स्वागत हुआ
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार (1 फरवरी 2025) को जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे तो वहां बाहर एकत्र लोग उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. स्टार्मर ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को गले लगाया और वह उन्हें अंदर ले गए. दोनों नेताओं की मुलाकात लंदन में यूरोपीय नेताओं की बैठक की पूर्व संध्या पर हुई.
इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि अगर अमेरिका यूक्रेन से समर्थन वापस ले लेता है तो यूरोपीय देश यूक्रेन और खुद की रक्षा कैसे कर सकते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति का ब्रिटेन में शाही स्वागत किया गया, जहां उन्होंने सैंड्रिंघम में महाराजा चार्ल्स से मुलाकात की. इसके बाद वे महत्वपूर्ण वार्ता के लिए यूरोपीय नेताओं के साथ मिले.
ये भी पढ़ें : जेलेंस्की से बहस के बाद दो फाड़ हुए रिपब्लिकन नेता, डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया रूस की तरफदारी का आरोप
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News