PM Modi-President Donald Trump : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ भारत MIGA (मेक इंडिया ग्रेट अगेन) की ओर बढ़ रहा है, जो राष्ट्रपति ट्रंप के MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) का भारतीय वर्जन है. पीएम मोदी ने कहा कि MIGA और MAGA एक साथ मिलकर विकास के MEGA साझेदार बन गए हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार देर रात (13 फरवरी) को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपने रिश्तों को मजबूत करने का निर्णय किया. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ये मुलाकात ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान पहली आधिकारिक मुलाकात है. इस बैठक में भारत ने अधिक अमेरिकी तेल और गैस खरीदने पर सहमति जताई है, वहीं ट्रंप ने घोषणा कि अमेरिका भारत के साथ सैन्य व्यापार को और बढ़ाएगा.
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को पीएम मोदी ने किया संबोधित
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मोटो- MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) से अच्छी तरह से बाकिफ हैं. वहीं, भारत के लोग विकसित भारत 2047 लक्ष्य की ओर तेज गति से बढ़ते हुए विकास पर अपना फोकस बना रहे हैं. इसे अमेरिका की भाषा मे कहें तो, MIGA (मेक इंडिया ग्रेट अगेन).”
उन्होंने आगे कहा, “जब भारत और अमेरिका एक साथ काम करते हैं तो ये MAGA और MIGA मिलकर विकास के एक मेगा साझेदार बन जाते हैं, और ये मेगा स्पिरिट हमारी योजनाओं को एक नया स्तर देता है. आज हमने अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना यानी साल 2030 तक 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है. हमारी टीमें जल्द ही इस व्यापार साझेदारियों को पूरा करने का काम करेंगी.”
इमिग्रेशन और एनर्जी को लेकर भी हुई चर्चा
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्री एंड फेयर ट्रेड, इमिग्रेशन, ऊर्जा के मुद्दे पर चर्चा की. इसके अलावा अपने द्विपक्षीय संबंध को मजूबत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News