श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए पीएम मोदी, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

0
3
श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए पीएम मोदी, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान

PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (4 अप्रैल) की शाम को कोलंबो पहुंचे. जहां उनका विशेष स्वागत करने के लिए श्रीलंका के विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिस्सा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर समेत पांच शीर्ष मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत हुआ. स्वतंत्रता चौक पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई. यह उनके श्रीलंका दौरे का चौथा अवसर था. इस बार पीएम मोदी को श्रीलंका मित्र विभूषण सम्मान से नवाजा गया. यह श्रीलंका सरकार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जो विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने श्रीलंका के साथ विशेष मित्रता निभाई हो.

श्रीलंका सरकार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है. यह श्रीलंका और भारत के बीच गहरी मित्रता और साझा मूल्यों को दर्शाता है.यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है कि भारत सिर्फ एक पड़ोसी नहीं, बल्कि “सच्चा मित्र” है.

आर्थिक और विकास सहयोग: 10,000 करोड़ की परियोजनाएं 

भारत और श्रीलंका के बीच केवल कूटनीतिक संबंध नहीं, बल्कि जमीनी विकास के प्रोजेक्ट्स भी चल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि श्रीलंका के किसानों के लिए भारत का सीधा सहयोग मिलेगा. उन्होंने इंडियन ओरिजिन तमिल (IOT) समुदाय के लिए 10,000 करोड़ रुपए की आवासीय और सामाजिक योजनाएं की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका सरकार के साथ मिलकर नए समझौते किए, जिसमें  इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल कनेक्टिविटी, और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्र शामिल हैं. 

भारत ने की श्रीलंका की मदद 

प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यह द्वीपीय देश आर्थिक संकट से उबरने के संकेत दे रहा है. तीन साल पहले श्रीलंका बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था और भारत ने उसे 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी. पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके छह अप्रैल को ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा जाएंगे, जहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. दोनों नेता संयुक्त रूप से अनुराधापुरा में भारत की सहायता से तयार दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here