PM Modi-Yunus Meeting: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के बीच शुक्रवार (4 अप्रैल) को थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित बिमस्टेक शिखर सम्मेलन के इतर मुलाकात हुई थी. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत हुई होगी. इस बीच ABP न्यूज़ ने भारतीय विदेश मंत्रालय से शेख हसीना से संबंधित एक सवाल किया, जिस पर विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शेख हसीना के सिलसिले में जो निवेदन बांग्लादेश की तरफ़ से आया है, इस बारे में बातचीत हुई थी. हम पहले ही अवगत कर चुके हैं कि एक निवेदन आया है. इस मुद्दे पर और कुछ कहना उचित नहीं होगा. ABP न्यूज ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालातों को लेकर भी विदेश मंत्रालय से सवाल किया. इस पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मुद्दों को पीएम ने मोहम्मद यूनुस के सामने खुलकर रखा है. पीएम ने चिंता जताई और मोहम्मद युनूस को स्थिति के बारे में अवगत कराया. इस पर पबांग्लादेश सरकार अपनी ज़िम्मेदारी पर खरा उतरने की बात कही.
बांग्लादेश में चुनाव के सवाल पर पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोई भी लोकतंत्र में रेग्युलर चुनाव अहम हिस्सा होता है. प्रधानमंत्री ने इस बारे में भी अपनी सोच प्रोफेसर युनूस से बताई. उन्होंने कहा कि चुनाव का एक अहम रोल होता है. वो चाहते हैं कि बांग्लादेश एक लोकतांत्रिक समावेश देखने को मिले.
खबर अपडेट की जा रही है….
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News