Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के दौरे के दौरान शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इससे पहले व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका को महान बनाना चाहते हैं, वैसा ही संकल्प भारत ने भी लिया है.
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ हैं. हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा के दूसरी तरफ से पैदा होने वाले आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने एक ऐसे अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला किया है जिसने 2008 में भारत में नरसंहार किया था. भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी.”
2. अवैध अप्रवास के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं – अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है लेकिन यह हमारे लिए यहीं तक सीमित नहीं है. ये सामान्य परिवारों के लोग हैं. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उनमें से अधिकतर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके यहां लाया जाता है. इसलिए, हमें मानव तस्करी की इस पूरी व्यवस्था पर हमला करना चाहिए. अमेरिका और भारत को मिलकर इस तरह के पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए ताकि मानव तस्करी खत्म हो जाए. हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे.”
3. पीएम मोदी ने कहा, “हमारी टीमें एक व्यापार समझौते को पूरा करने पर काम करेंगी जिससे दोनों देशों को परस्पर लाभ होगा. हम भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल और गैस व्यापार को मजबूत करेंगे. ऊर्जा के बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ेगा. परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में, हमने छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों की दिशा में अपने सहयोग को गहरा करने की बात कही. भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की अहम भूमिका है. रणनीतिक और विश्वसनीय साझेदार के रूप में, हम संयुक्त विकास, संयुक्त उत्पादन और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले दिनों में नई तकनीक और उपकरण हमारी क्षमता को बढ़ाएंगे.”
4. पीएम मोदी बोले, ‘मुझे खुशी है कि इस कमरे में प्रवेश करते ही मेरे मित्र ने मुझे अहमदाबाद और क्रिकेट स्टेडियम की याद दिलाई, जहां हमने एक बड़ी रैली की थी और अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप और ह्यूस्टन में हाउडी मोदी जैसे कार्यक्रम किए थे. उन कार्यक्रमों की गूंज आज भी भारत और दुनिया में सुनाई देती है.’
5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपने हमारे संबंधों को और अधिक व्यापक बनाने और हमारे संबंधों को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा व्यक्तिगत योगदान दिया है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और भी अधिक गति से काम करेंगे.’
6. पीएम ने कहा, ‘जैसा कि मैंने भारत के लोगों से वादा किया है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना गति से काम करेंगे, मेरा दृढ़ विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ, अगले 4 वर्षों के दौरान, उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान, हम उनके पहले कार्यकाल की तुलना में दोगुनी गति से काम करेंगे.’
7. नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं इस बात की सराहना करता हूं कि वह (राष्ट्रपति ट्रंप) हमेशा राष्ट्रीय हित (अमेरिका के) को सर्वोच्च रखते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की तरह, भारत के हितों को सर्वोच्च रखना और काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’
8. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर बहुत प्रसन्न हूं. मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आपको बधाई देता हूं. भारत के लोगों ने मुझे तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया. इस कार्यकाल में, मुझे अगले 4 वर्षों के लिए एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का अवसर मिला है और यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात है.’
9. पीएम मोदी ने ये भी कहा, ‘मैं आपके पहले कार्यकाल में आपके साथ काम करने के अपने पिछले अनुभव से कह सकता हूं कि हम उसी बंधन, उसी विश्वास और उसी उत्साह के साथ भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते रहेंगे.’
10. उन्होंने आगे कहा, ‘अमेरिका दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, इसलिए जब भारत और अमेरिका एक साथ आते हैं तो हम 1+1 = 11 बनाते हैं, 2 नहीं और यह 11 की शक्ति है जो मानवता के कल्याण के लिए काम करने वाली है.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News