पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बीच मुसलमानों को लेकर क्या बोल रहा पाकिस्तानी मीडिया? जानिए

Must Read

Pakistani Media On PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं, जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया है. वो अमेरिका की राजधानी  वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे. इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई है. इस बीच भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में काफी जोर-शोर से चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि, पाकिस्तान मीडिया ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. जियो न्यूज ने दावा किया है कि पीएम मोदी इस यात्रा में मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर चर्चा से बच सकते हैं. ट्रंप का इस विषय पर ज्यादा ध्यान देने की संभावना कम है.

वहीं ट्रंप के सत्ता में वापसी करने पर  पहले कार्यकाल के दौरान दक्षिण एशिया पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की निदेशक लिसा कर्टिस ने कहा है कि मोदी अन्य देशों की तरह ट्रंप की तरफ से लगाए जा रहे टैरिफ से बचने की कोशिश करेंगे. इस तरह से वो राष्ट्रपति ट्रंप के गुस्से को रोकना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी पूरी कर ली है. हाल ही में इसका उदाहरण देखने को मिला, जब भारत ने अमेरिका के लिए कुछ महत्वपूर्ण टैरिफ रियायतें दी हैं, जैसे कि हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर करों में कटौती, जिससे अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन को मदद मिलेगी.

प्रवासियों पर ट्रंप का सख्त रुख
भारत के शीर्ष कैरियर राजनयिक विक्रम मिस्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि मोदी और ट्रंप के बीच अच्छी समझ बनी हुई है. हालांकि, ट्रंप की प्रवास नीति ने कई बार विवाद खड़ा किया है, जिसमें हाल ही में भारतीय प्रवासियों को लेकर उठे मुद्दे ने भी आग में घी डालने का काम किया. ट्रंप इस साल के अंत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं. इस शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच संबंधों को और मजबूत किया जाएगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -