PM मोदी-एलन मस्क के साथ दिखी ये महिला कौन? भारत से है खास रिश्ता, शिवोन जिलिस के बारे में जानें

Must Read

Who Is Shivon Zilis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर वॉशिंगटन डीसी में स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने उनसे बीते दिन गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को मुलाकात की. इस दौरान मस्क के साथ बच्चे भी थे. ये मुलाकात ब्लेयर हाउस में हुई, जहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर एक महिला भी देखी गई, जिसकी चर्चा जोरों पर है. इस महिला का भारत से खास कनेक्शन है.

ये महिला और कोई नहीं बल्कि एलन मस्क की पार्टनर शिवोन जिलिस हैं. 39 साल की शिवोन जिलिस का जन्म कनाडा में हुआ और उनकी मां शारदा एन भारतीय हैं, जबकि उनके पिता रिचर्ड जिलिस कनाडाई हैं. तो इस तरह से उनका भारत से एक अहम रिश्ता है. जिलिस मस्क के ब्रेन-चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट के डायरेक्टर के रूप में काम करती हैं.

शिवोन जिलिस के बारे मे जानें सबकुछ

उन्होंने पहले 2017 और 2019 के बीच टेस्ला में एक प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था और सैम ऑल्टमैन के ओपनएआई की सलाहकार रही हैं. इसके अलावा, वह ब्लूमबर्ग बीटा की निवेश टीम की संस्थापक सदस्य थीं, जहां उन्होंने कई निवेशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिलिस का नाम 2015 में फोर्ब्स की उद्यम पूंजीपतियों की अंडर 30 लिस्ट में शामिल था और उन्हें लिंक्डइन की 35 अंडर 35 में भी शामिल किया गया था.

एलन मस्क के साथ नहीं कबूल किया रिश्ता

हालांकि मस्क और जिलिस ने कभी भी अपने रिश्ते की सार्वजनिक रूप से पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि दोनों के बीच एक करीबी रिश्ता है. 2021 में जुड़वा बच्चों- एज्योर और स्ट्राइडर का जन्म हुआ और उसी साल मस्क और ग्रिम्स का दूसरा बच्चा पैदा हुआ. जिलिस काफी हद तक लोगों की नजरों से दूर रही हैं, लेकिन हाल के महीनों में उन्हें मस्क के साथ कई मौकों पर देखा गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -