Last Updated:February 14, 2025, 13:00 IST
Donald Trump On India China Border Dispute: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-चीन सीमा पर होने वाली झड़पों को खत्म करने में मदद की पेशकश की. विदेश मंत्रालय (MEA) ने विनम्रता ने ट्रंप का ऑफर ठुकरा दिया.
PM मोदी से बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऑफर.
हाइलाइट्स
- पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान.
- भारत-चीन बॉर्डर पर झड़पों का जिक्र किया, बोले- मैं मदद कर सकता हूं!
- विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा- द्विपक्षीय मामलों में तीसरे का दखल नहीं.
India China Border Dispute: भारत ने फिर दोहराया है कि चीन के साथ सीमा विवाद का मुद्दा द्विपक्षीय है. उसमें किसी तीसरे के दखलअंदाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने यह दो टूक जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा ऑफर पर दिया है. मिस्त्री शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे. दरअसल, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मोदी से मुलाकात करने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऑफर दिया था. ट्रंप ने (भारत-चीन) सीमा पर झड़पों को कम करने में मदद की पेशकश की थी.
‘मुझे मदद करना अच्छा लगेगा…’
ट्रंप ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वे यूक्रेन और रूस के साथ इस युद्ध को खत्म करने में हमारी मदद कर सकते हैं. मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पों को देखता हूं जो काफी क्रूर हैं… अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मुझे मदद करना अच्छा लगेगा… मुझे उम्मीद है कि चीन, भारत, रूस और अमेरिका, हम सभी साथ मिल कर काम कर सकते हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण है…’
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ” मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे। कोविड-19 महामारी से पहले तक राष्ट्रपति शी के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे।…मुझे लगता है कि चीन दुनिया में एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि… pic.twitter.com/Lseivv7CQ4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News