UK और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के साथ FTA का हो सकता है ऐलान

Must Read

प्रधानमंत्री मोदी 23-26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले 23 जुलाई को यूके पहुंचेंगे और लंदन में कई द्विपक्षीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी 24 जुलाई को UK के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे.

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि पीएम मोदी के यात्रा के दौरान भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) का ऐलान भी हो सकता है. भारत और यूके दोनों के लिए FTA काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. खासतौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के नई टैरिफ नीति को ध्यान में रखते हुए.

प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर होगी चर्चा

पीएम मोदी की यह चौथी यूके यात्रा होगी. इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी, भारत-यूके द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ व्यापक चर्चा करेंगे. दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

किंग चार्ल्स तृतीय और पीएम मोदी की हो सकती है मुलाकात

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और यूके के किंग चार्ल्स तृतीय की मुलाकात करने की भी उम्मीद है. इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी (CSP) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे.

25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा करेंगे पीएम मोदी

वहीं, अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर रहेंगे. मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी और डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति काल में पीएम मोदी की मालदीव की पहली यात्रा होगी.

मालदीव के 60वें स्वतंत्रता समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

मालदीव में प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. दोनों नेता अक्टूबर, 2024 में मालदीव के राष्ट्रपति की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान अपनाए गए व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए भारत-मालदीव संयुक्त दृष्टिकोण के कार्यान्वयन में हुई प्रगति का भी जायजा लेंगे.

 यह यात्रा भारत की ओर से अपने समुद्री पड़ोसी, मालदीव को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाती है, जिसका भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और विजन महासागर में विशेष स्थान बना हुआ है. यह यात्रा दोनों पक्षों को अपने घनिष्ठ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा और सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगी.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/pm-modi-united-kingdom-maldives-visit-fta-with-britain-may-be-announced-ann-2982444

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -