प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मॉरिशस दौरे को लेकर पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने भारत के फायदे गिनाए हैं. उनका कहना है कि भारत इंडियन ओशन रीजन में अपना डोमिनेंस चाहता है. इस वजह से उसको मॉरिशस और अफ्रीका चाहिए. मॉरिशस इंडिया के लिए गेटवे टू अफ्रीका है और इस रास्ते बिजनेस करके वह टैक्स को अवॉइड कर सकता है.
कमर चीमा ने भारत और मॉरिशस के बीच मैरीटाइम सिक्योरिटी पैक्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘इंडिया जो है वो बड़े पैमाने पर मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है. अगालेगा आईलैंड के अंदर कोस्टल रडार सर्विलांस सिस्टम, न्यू एयर स्ट्रिप बना रहा है, ताकि चीन को काउंटर कर सके और ये बताने के लिए कि ये अपुन का इलाका है.’
कमर चीमा ने कहा, ‘ये जो अगालेगा आईलैंड है, यहां पर वो एयर स्ट्रिप बनाई हुई है उन्होंने. इंडिया बेसिकली पूरे इंडियन ओशन पर डोमिनेट करना चाहता है. ये जो इंडियंस बात करते हैं ना, जनाब हमारे लिए इस रीजन की कोई वैल्यू नहीं है, हमें साउथ एशिया से ना बुलाया जाए, साउथ एशिया हमारे लिए कोई वैल्यू नहीं रखता.’
उन्होंने कहा, ‘फिर यहां पर आता है प्राइवेट सेक्टर. इंडियन फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करते हैं वहां. उसकी वजह यह है कि वहां डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस एग्रीमेंट है इंडिया का. इंडियन कंपनी अफ्रीका में फॉरन इन्वेस्टमेंट के लिए मॉरिशस का इस्तेमाल करेंगी क्योंकि उसकी ऐसी लोकेशन है. इस चीज को जरा समझिए कि कोई भी बिजनेसमैन जो है ना वो टैक्स को अवॉइड करना चाहता है. इंडिया अपनी मिलिट्री ट्रेनिंग भी मॉरिशस पुलिस फोर्स और कोस्ट गार्ड को देता है. वो सारे के सारे इन्होंने ट्रेन किए हुए हैं.’
कमर चीमा ने कहा कि मॉरिशस गेटवे टू अफ्रीका है. पीएम नरेंद्र मोदी के जाने से पहले तो वहां इंडियन एयरफोर्स थी. अगालेगा का एयर स्ट्रिप मौजूद है. इंडिया ने उस एयर स्ट्रिप को बिल्ड भी किया, अपग्रेड भी किया और वहां पर जिसे कहते हैं कि एक स्ट्रेटेजिक इंफ्रास्ट्रक्चर है. वहां पर इंडियन और मॉरिशस एयरक्राफ्ट खड़े होते हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News