पीएम मोदी अपने कुवैत यात्रा से वापस भारत लौट चुके हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए. इतना ही नहीं दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से पेश आने की बात कही.
भारत और कुवैत ने रविवार को अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाया और रक्षा सहयोग के लिए एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए. एक महत्वाकांक्षी निवेश संधि को जल्द ही अंतिम रूप देने का संकल्प लिया. यह समझौता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खाड़ी देश के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ व्यापक वार्ता के बाद हुआ.
पीएम मोदी ने अमीर के अलावा समग्र द्विपक्षीय संबंधों को नयी गति देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कुवैती प्रधानमंत्री अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा और युवराज (क्राउन प्रिंस) सबा अल-खालिद अल-हमद अल-मुबारक अल-सबा के साथ व्यापक बातचीत की.
पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंत में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”यह यात्रा ऐतिहासिक थी और इससे हमारे द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत होंगे.” एक विशेष भाव के तहत कुवैत के प्रधानमंत्री मोदी को हवाई अड्डे पर विदा करने आए.
दोनों देशों ने जारी किया संयुक्त बयान
संयुक्त बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे द्विपक्षीय निवेश संधि पर हो रही बातचीत को तेजी से पूरा करें. ऊर्जा सहयोग को बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों ने तेल और गैस की खोज और उत्पादन, रिफाइनिंग और इंजीनियरिंग सेवाओं तथा पेट्रोकेमिकल उद्योगों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों की कंपनियों को समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की.
ऊर्जा सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि वे अपने-अपने देशों की कंपनियों को तेल और गैस के अन्वेषण और उत्पादन, रिफाइनिंग, इंजीनियरिंग सेवाओं, और ‘पेट्रोकेमिकल’ उद्योगों में सहयोग बढ़ाने के लिए समर्थन प्रदान करेंगे.
क्या हुए दोनों देशों के बीच समझौते
रक्षा पर सझौता ज्ञापन (एमओयू) सहित कुल चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. अन्य समझौतों में खेल, संस्कृति और सौर ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग शामिल है. विदेश मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि रक्षा संबंधी समझौता ज्ञापन (एमओयू) रक्षा उद्योग, रक्षा उपकरणों की आपूर्ति, संयुक्त अभ्यास, प्रशिक्षण, कर्मियों और विशेषज्ञों की सेवा के आदान-प्रदान और अनुसंधान एवं विकास के क्षत्र में तालमेल स्थापित करने से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करेगा.
संयुक्त बयान में कहा गया कि रक्षा समझौते से तटीय रक्षा, समुद्री सुरक्षा तथा रक्षा उपकरणों के संयुक्त विकास एवं उत्पादन में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
पाकिस्तान पर निशाना!
बयान में कहा गया कि वार्ता में दोनों पक्षों ने सीमापार आतंकवाद सहित सभी प्रकार के आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा की और आतंकवाद का वित्तपोषण करने वालों और सुरक्षित पनाहगाहों को नष्ट करने का आह्वान किया.
दोनों पक्षों ने आतंकवाद-रोधी सहयोग बढ़ाने, सूचना एवं खुफिया जानकारी साझा करने तथा सर्वोत्तम प्रथाओं एवं प्रौद्योगिकियों का आदान-प्रदान करने पर भी सहमति व्यक्त की.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए एक रोडमैप पर चर्चा की.
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कुवैती समकक्ष के साथ अपनी वार्ता को ‘लाभदायक’ बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बातचीत में भारत-कुवैत संबंधों के पूर्ण आयाम पर चर्चा हुई, जिसमें व्यापार, वाणिज्य, दोनों देशों की जनता के स्तर पर संबंध आदि शामिल थे. महत्वपूर्ण सहमति पत्रों और समझौतों का भी आदान-प्रदान हुआ, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैती निवेश प्राधिकरण और अन्य हितधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल को ऊर्जा, रक्षा, चिकित्सा उपकरण, फार्मा और खाद्य पार्क आदि क्षेत्रों में नए अवसरों की तलाश के लिए भारत आने का निमंत्रण भी दिया.
बैठकों में, भारतीय पक्ष ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की कुवैत की अध्यक्षता के माध्यम से प्रभावशाली समूह के साथ अपने सहयोग को तेज करने में भी गहरी रुचि दिखाई.
मोदी और अमीर ने बायन पैलेस में हुई अपनी चर्चा में सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि, फिनटेक, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया.
पीएम मोदी ने कुवैत में दस लाख से अधिक भारतीयों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अमीर को धन्यवाद दिया, जबकि कुवैती नेता ने खाड़ी देश की विकास यात्रा में समुदाय के योगदान की सराहना की.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार बैठक हुई। हमने औषधि, आईटी, सेहत, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारी मित्रता और भी अधिक प्रगाढ़ होगी.’’
चटर्जी ने कहा कि भारतीय पक्ष को भरोसा है कि ‘‘प्रधानमंत्री की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और कुवैत के बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करेगी.’’उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सहयोग के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान करने में सफल रहे हैं और दोनों पक्ष उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे.
विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुवैत भारतीय फार्मास्यूटिकल क्षेत्र के साथ गहन सहयोग के लिए बहुत उत्सुक है और वह भारत में निवेश पर भी विचार कर सकता है.
युवराज अल-मुबारक अल-सबा के साथ बैठक में मोदी ने कहा कि भारत कुवैत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यंत महत्व देता है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘बैठक में हमारे देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई. हम आने वाले समय में भारत-कुवैत रणनीतिक साझेदारी के सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने को लेकर बेहद आशावादी हैं.’’
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य बहुपक्षीय मंचों पर दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ समन्वय पर भी जोर दिया. इसमें कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि कुवैत की अध्यक्षता में भारत-जीसीसी संबंध और मजबूत होंगे.’’
कुवैत के युवराज ने मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया. प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में दोनों प्रधानमंत्रियों ने हाल ही में संयुक्त सहयोग आयोग (जेसीसी) पर हस्ताक्षर किए जाने का स्वागत किया.
जेसीसी के अंतर्गत स्वास्थ्य, जनशक्ति और हाइड्रोकार्बन पर मौजूदा संयुक्त कार्य समूहों के अतिरिक्त व्यापार, निवेश, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि, सुरक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में नए संयुक्त कार्य समूहों की स्थापना की गई है.
दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर तथा दूसरा समझौता ज्ञापन खेल के क्षेत्र में सहयोग से संबंधित है. चौथा समझौता ज्ञापन कुवैत के अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर एक रोडमैप को लेकर है. इससे पहले दिन में मोदी का बायन पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया और कुवैती प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News