South Korea Plane Crash: रॉयटर्स ने योनहाप न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 175 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक विमान रनवे से उतरकर दीवार से टकरा गया. योनहाप की शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान दुर्घटना में करीब 23 लोगों की मौत हो गई है.
लैंडिंग के समय हुआ हादसा
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जेजू एयर का यह विमान थाईलैंड से लौट रहा था. इस हादसा लैंडिंग के समय हुआ. मुआन एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि हालात को काबू करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, अग्निशमन अधिकारियों ने कथित तौर पर कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगी आग को बुझा दिया है.
रॉयटर्स के अनुसार, मुआन हवाई अड्डे पर बचाव अभियान जारी रहने के दौरान दो लोग जीवित मिले हैं.
(खबर अपडेट हो रही है…)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News