Plane Crash in South Sudan: दक्षिण सूडान के यूनिटी राज्य में बुधवार (29 जनवरी, 2025) को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 21 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. इस दुर्घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र के रेडियो मिराया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्लेन दक्षिणी सूडान की एक ऑयलफील्ड से उड़ान भर रहा था. इस भीषण प्लेन हादसे को लेकर साउथ सूडान के सूचना मंत्री माइकल माकुई ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हालांकि, यूनिटी राज्य की सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने कहा कि विमान बुधवार (29 जनवरी) की सुबह यूनिटी ऑयलफील्ड एयरपोर्ट पर राजधानी जुबा के उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बिपल ने कहा, “विमान में बैठे सभी यात्री ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी (GPOC) के तेल कर्मचारी थे. बता दें कि GPOC यह एक संघ है जिसमें चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और सरकार के स्वामित्व वाली नाइल पेट्रोलियम शामिल है.” उन्होंने बताया कि मृतकों में दो चीनी और एक भारतीय नागरिक शामिल है.
भीषण हादसे में एक व्यक्ति की बची जान
सूचना मंत्री गैटवेच बिपाल ने इस भीषण दुर्घटना के पीछे के कारणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद शुरुआत में मरने वालों की संख्या 18 बताई गई थी. लेकिन बिपल ने रॉयटर्स को बताया कि बाद में दो और लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति जीवित बच गया है.
पिछले कुछ सालों में युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान में कई विमान हादसे हो चुके हैं. सितंबर 2018 में राजधानी जुबा से यिरोल शहर जा रहा एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें कम से कम 19 लोगों की जानें गईं थी. वहीं, साल 2015 में राजधानी जुबा से एक रूस निर्मित कार्गो विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जनों लोग मारे गए थे.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News