New Jersey Plane Crash: अमेरिका के न्यूजर्सी के ग्लूसेस्टर काउंटी में क्रॉस कीज एयरपोर्ट के पास एक स्काईडाइविंग विमान हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा बुधवार (2 जुलाई, 2025) को उस वक्त हुआ जब एयरपोर्ट पर विमान रनवे से फिसलकर जंगल में घुस गया.
एबीसी न्यूज के एनजे सहयोगी एक्शन न्यूज ने बताया कि विमान में 14 लोग सवार थे. रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 5 लोगों को कैमडेन के कॉपर यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्लेन क्रैश को लेकर घटनास्थल का एक वीडियो आया सामने
इस प्लेन क्रैश को लेकर सामने आए एक वीडियो में जंगल में प्लेन का मलबा बिखरा दिखाई पड़ा रहा है. घटनास्थल को दमकल की गाड़ियों और अन्य कई आपातकालीन वाहनों ने घेर लिया है.
BREAKING: Numerous people injured after plane carrying 14 people crashes in Williamstown, New Jersey (ABC) pic.twitter.com/euISlX1TpC
— Intel Point Alert (@IntelPointAlert) July 2, 2025
फेडरल एविएशन अथॉरिटी का अभी तक नहीं आया बयान
एविएशन रडार डेटा के अनुसार सिंगल इंजन वाला प्लेन सेसना 208 था, जिसका इस्तेमाल स्काईडाइविंग के लिए किया जाता था. इसका रजिस्ट्रेशन नंबर N716MM था. हालांकि फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
स्काईडाइविंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था ये विमान
अस्पताल की प्रवक्ता वेंडी ए. मारानो ने बताया कि डॉक्टर सभी लोगों की जांच कर रहे हैं. हालांकि मारानो ने घायलों को हुई इंजरी की प्रकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल के ट्रॉमा विभाग में डॉक्टर हादसे में पीड़ित सभी लोगों का इलाज कर रहे हैं.
न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि आमतौर पर स्काईडाइविंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह विमान क्रॉस कीज एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद नाक के बल दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
भगवान जगन्नाथ और बाबा गोरखनाथ की अनोखी पेंटिंग, देखते ही राष्ट्रपति मुर्मू के चेहरे पर खुशी, 10 दिनों में बनकर हुई तैयार
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/plane-crashed-near-cross-keys-airport-in-new-jersey-gloucester-county-2973023