Video: मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है’, टोरंटो में प्लेन क्रैश के बाद उल्टे लटके पैसेंजर्स

Must Read

Plane Crash In Toronto: बर्फीले तूफान के बाद तेज हवा के बीच सोमवार (17 फरवरी, 2025) को कनाडा के टोरंटो पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरते समय डेल्टा एयर लाइन्स का एक क्षेत्रीय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में कम से कम 18 लोग घायल हो गए थे. मिनियापोलिस-सेंट पॉल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इस विमान में 80 लोग सवार थे. 

अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार एक बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कनाडाई अधिकारियों ने कहा कि वे दुर्घटना के कारण की जांच करेंगे, जो अभी तक ज्ञात नहीं है. वहीं, अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो 

पीट कोकोव नामक एक यात्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अधिकारियों द्वारा उसे विमान के अंदर से बचाया गया है. फुटेज में यात्रियों को उल्टे विमान से बाहर निकाला जा रहा है और दमकल की गाड़ी बाहर से उस पर पानी का छिड़काव कर रही है.

 

दुर्घटना में जीवित बची एक महिला ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये महिला  विमान पलटने के बाद अपनी सीट पर उल्टी लटकी हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,”मेरा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और मैं उल्टी पड़ी हूं.”

 

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे डरे हुए यात्री विमान से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक यात्री कहते है, “हे भगवान, मैं अभी भी विमान दुर्घटना में फंस हुआ हूं.”

फेसबुक पर भी शेयर हुआ वीडियो 

एक अन्य यात्री जॉन नेल्सन ने भी फेसबुक पर घटना के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक दमकल गाड़ी बर्फ से ढके विमान पर पानी का छिड़काव कर रही है. उन्होंने सीएनएन को दिए इंटरव्यू बताया कि लैंडिंग से पहले किसी भी असामान्य बात के संकेत नहीं मिले थे. उन्होंने आगे कहा, “हम जमीन से टकराये, हम एक तरफ हो गये, और फिर उल्टे हो गये.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -