महज 15 सालों में अमेरिका में इस धर्म से दोगुनी होगी मुस्लिम आबादी! पढ़िए रिपोर्ट

Must Read

Pew Reseacrh Survey Of Muslims Population: प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, 2040 तक मुसलमान संयुक्त राज्य अमेरिका में यहूदी समुदाय को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समूह बनने की ओर अग्रसर हैं. इसके पीछे मुख्य कारण उच्च प्रजनन दर और अप्रवासन हैं, जो अमेरिकी मुस्लिम जनसंख्या को तेजी से बढ़ा रहे हैं.

2016 में अमेरिका में रिकॉर्ड संख्या में मुस्लिम अप्रवासी पहुंचे थे, और प्यू के अनुसार, वर्तमान में अमेरिका में तीन-चौथाई मुसलमान अप्रवासी या अप्रवासियों की संतानें हैं. अप्रवासन के चलते अमेरिका की मुस्लिम आबादी का तेजी से विस्तार हो रहा है. 2017 में, अमेरिकी मुस्लिम जनसंख्या 3.45 मिलियन थी, जो कि 2050 तक 8.1 मिलियन तक पहुंचने का अनुमान है.

युवा मुस्लिम जनसंख्या और उच्च प्रजनन दर
प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, मुस्लिम जनसंख्या औसतन अन्य धार्मिक समूहों की तुलना में अधिक युवा है, जिसका अर्थ है कि उनकी प्रजनन दर भी अधिक है. इसका परिणाम यह है कि आने वाले दशकों में मुस्लिम जनसंख्या में और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी, जो उन्हें अमेरिका के धार्मिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण समूह बना सकती है.

अमेरिकी समाज पर प्रभाव
हालांकि मुस्लिम आबादी की वृद्धि महत्वपूर्ण है फिर भी अमेरिकी जनसंख्या में उनका हिस्सा ईसाई धर्मों के मुकाबले कम रहेगा. इसके बावजूद, धार्मिक संरचना में बदलाव अमेरिका की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता को प्रभावित कर सकता है और यह बदलाव अमेरिका की सामाजिक संरचना पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

दुनिया में मुस्लिम आबादी
दुनिया में कुल 57 मुस्लिम देश है. इन देशों में रहने वाले मुसलमानों की आबादी मिलाकर 200 करोड़ के पार है. इस तरह से मुसलमानों की जनसंख्या पूरी दुनिया के कुल आबादी का 1 चौथाई हिस्सा है. बता दें कि दुनिया की आबादी 800 करोड़ के पार है. गौर करने वाली बात ये भी है कि सिर्फ मुसलमानों की आबादी ही 200 करोड़ के पार नहीं है, बल्कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की जनसंख्या 200 करोड़ के पार है. ये पहले नंबर पर है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -