Donald Trump Gaza Plan : फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने गाजा पट्टी के लोगों विस्थापित कर कहीं और बसाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव की निंदा करते हुए इसे सिरे से नकार दिया है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीस्तीन के लोगों को मिस्र और जॉर्डन सहित अन्य अरब देशों में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है.
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने ट्रंप की योजना को नकारा
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने ट्रंप का नाम लिए बिना ऐसे किसी भी योजना को सिरे से नकार दिया, जिसका मकसद गाजा पट्टी से फिलिस्तीनी लोगों को विस्थापित करना हो. उन्होंने कहा, “फिलिस्तीनी लोग अपनी जमीन और अपने पवित्र स्थलों को नहीं छोड़ सकते हैं.” वहीं, दूसरी ओर जॉर्डन ने भी गाजा के लोगों को विस्थापित करने वाले अमेरिकी सुझाव को पूरी तरह से नकार दिया है. जबकि फिलिस्तीन के लोगों ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के सुझाव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ऐसे किसी भी योजना को खारिज किया है.
फिलिस्तीन के लोगों ने दी प्रतिक्रिया
गाजा के नुसीरात में रहने वाले नफीज ने कहा, “इस बात को मानना फिलिस्तीन के लोगों के लिए नामुमकिन है. ये सच है कि हम तकलीफ में हैं, परेशान हैं. लेकिन इसके बावजूद ये नहीं होगा कि हम अपना देश यहूदियों के लिए छोड़कर चले जाएं.”
वहीं, एल्हम अल-शबली ने कहा, “अगर हमें गाजा पट्टी को छोड़ना हीं होता तो हम काफी पहले ही यहां से चले जाते. लेकिन हमने तय किया है कि मर जाएंगे लेकिन फिलिस्तीन में ही रहेंगे.”
जॉर्डन ने भी अमेरिकी सुझाव को किया खारिज
फिलिस्तीन के लोगों के साथ जॉर्डन ने भी लोगों को विस्थापित करने की अमेरिकी योजना को खारिज किया है. ट्रंप की इस योजना पर जॉर्डन ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी विस्थापन को अस्वीकार करते हैं. जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि उनका रुख इस मामले में बिल्कुल साफ है. गाजा के लोग अपनी जमीन से बेहद लगाव रखते हैं और उनके लिए उसे छोड़ना मुमकन नहीं है.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, जॉर्डन में पहले से ही करीब 23 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थी रह रहे हैं.
गाजा को लेकर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर बात करते हुए कहा, “गाजा से संभावित रूप से इतनी आबादी को स्थानांतरित किया जाए ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र को साफ किया जा सके और एक नई शुरुआत हो सके.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News