पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को पद छोड़ने के लिए मजबूर करने और पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के इस पद पर काबिज होने के आकांक्षी होने के कयासों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि यह बातें महज अटकलें है.
शहबाज शरीफ ने शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को ‘द न्यूज’ अखबार से बातचीत करते हुए कहा, “पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने कभी राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं जताई है. न ही उनकी ऐसी कोई योजना है.”
राष्ट्रपति और फील्ड मार्शल के बीच है आपसी सम्मान- शहबाज
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और उनके बीच आपसी सम्मान और पाकिस्तान की प्रगति और समृद्धि के समान लक्ष्य पर आधारित है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का यह स्पष्टीकरण गृह मंत्री मोहसिन नकवी की ओर से गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को दिए गए एक बयान के बाद आया है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने आसिफ अली जरदारी, शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर को निशाना बनाकर चलाए जा रहे दुर्भावनापूर्ण अभियान की निंदा की थी. पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा था कि हम पूरी तरह से जानते हैं कि इस दुर्भावनापूर्ण अभियान के पीछे कौन है.
प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा को लेकर चर्चाओं में बने हैं आसिम मुनीर
वहीं, पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इन दिनों अपने प्रस्तावित श्रीलंका यात्रा को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल, आसिम मुनीर आगामी 20 से 23 जुलाई तक राजनयिक यात्रा के तहत श्रीलंका जाने वाले हैं, जहां उनके लिए शाही यात्रा के लिए बेहद खास इंतजाम किए गए हैं.
जहां एक तरफ पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दयनीय हालत में है, शहबाज शरीफ की सरकार अंतरराष्ट्रीय कर्जदाताओं के आगे आर्थिक मदद के लिए हाथ फैलाए खड़ी है. वहीं, पाक सैन्य प्रमुख आसिम मुनीर विशेष विमान से अपनी श्रीलंका यात्रा पर जाने वाले हैं. इसके अलावा, उनके ठहरने के लिए फाइव स्टार होटल, आईलैंड घूमने के लिए हेलीकॉप्टर तक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
(रिपोर्ट पीटीआई के इनपुट के साथ)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistani-pm-shehbaz-sharif-dismisses-buzz-over-army-chief-asim-munir-to-be-president-of-pakistan-2978273