पाकिस्तान में बेटे ने कर ली मां से शादी? जानें सोशल मीडिया के दावों की क्या है सच्चाई

Must Read

Pakistan Video Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में अब्दुल अहद नाम के शख्स ने 18 साल बाद अपनी मां से ही शादी कर ली. इस तरह का दावा लोगों के लिए हैरानी का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

दरअसल, टाइम्स अलजेब्रा नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने दावा किया, “जिस मां ने 18 साल तक बेटे को पाला-पोसा, पाकिस्तान में उसी बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली. यह खबर पूरी दुनिया में वायरल है. अब्दुल अहद ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की. अब्दुल ने बताया कि कैसे उनकी मां 18 साल तक उनके साथ रहीं और अब वह चाहते हैं कि उनकी मां अपनी जिंदगी जिएं.”

जानिए क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया के इन अजीबोगरीब दावों पर एबीपी न्यूज ने इन तस्वीरों की रिवर्स इमेज सर्च से शिनाख्त की. इससे TOLO न्यूज का एक लिंक सामने आया, जिससे पता चला कि अब्दुल नाम के इस शख्स ने अपनी मां से शादी नहीं की है. सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. इस शख्स ने अपनी मां की दूसरी शादी कराई है.

पाकिस्तानी शख्स ने मां के दूसरे निकाह का एक भावुक वीडियो भी शेयर किया है. अब्दुल ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में अपनी मां के साथ बिताए गए कई अनमोल पलों को याद किया.

अब्दुल ने बताया कि उनकी मां ने 18 साल अपने बच्चों की देखभाल और परवरिश में बिता दिए. इस दौरान उन्होंने अपनी खुशियों और जरूरतों को भी पीछे छोड़ दिया. अब्दुल ने कहा “मुझे लगा कि वह एक शांतिपूर्ण और प्यार भरे जीवन की हकदार हैं. इसलिए, मैंने एक बेटे के रूप में उन्हें जीवन में दूसरा मौका देने का निर्णय लिया.”

सामाजिक दबाव को नकारते हुए लिया फैसला
अब्दुल ने इस निर्णय को सोशल मीडिया पर साझा करने से पहले कई दिनों तक झिझक महसूस की, लेकिन जब उन्होंने अपनी पोस्ट डाली तो उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा समर्थन मिला. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा “आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया, उससे हम अभिभूत हैं. मैंने अम्मा को बताया कि कैसे लोगों ने हमारे फैसले का सम्मान किया. हम आपके आभारी हैं.”

 

 

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
अब्दुल और उनकी मां की इस कहानी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो में मां और बेटे की गहरी बॉन्डिंग दिखती है और शादी के बाद की खुशियों को भी कैद किया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने अब्दुल की सोच की जमकर तारीफ की है.

एक यूजर ने लिखा, “तुम्हारी सोच प्रेरणादायक है. ऐसे बेटे हर मां को मिलें.” तो दूसरे ने कहा, “तुमने जो किया वह समाज के लिए एक मिसाल है.” अब्दुल का यह कदम उन सामाजिक बेड़ियों को चुनौती देता है, जो महिलाओं की खुशियों और अधिकारों को सीमित करते हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -