पाकिस्तानी मीडिया एक बार फिर दुनियाभर में झूठ फैलाने के मामले में पकड़ी गई है. पाक मीडिया ने दावा किया था कि आसिम मुनीर की मेहमाननवाजी के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद का दौरा करेंगे. पाकिस्तान का ये दावा भी झूठा निकला है क्योंकि ट्रंप का शेड्यूल 17 से 19 सितंबर के बीच ब्रिटेन के राजकीय दौरे का है ना कि पाकिस्तान के. व्हाइट हाउस की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया और पाकिस्तान की मीडिया ने ये फेक न्यूज दुनिया में फैला दी.
PAK मीडिया ने क्या दावा किया था?
पाकिस्तान के समा टीवी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप का इस्लामाबाद का दौरा 18 सितंबर को हो सकता है. इससे पहले साल 2006 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि सच्चाई ये है कि ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया यूनाइटेड किंगडम (UK) जाएंगे, जहां किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला विंडसर कैसल में उनका स्वागत करेंगे. ब्रिटेन की रानी कैमिला विंडसर ने सोमवार (14 जुलाई 2025) को ट्रंप के दौरे की पुष्टि की थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले साल 2019 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान ब्रिटेन का दौरा किया था तब उस वक्त ब्रिटेन की दिवंगत महारानी क्वीन एलिजाबेथ ने उनका स्वागत किया था. इस दौरे को लेकर ट्रंप ने कहा कि शाही परिवार का आमंत्रण मिलना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है.
पाकिस्तानी मीडिया की खुल गई पोल
आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान का पिछले 19 सालों से किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने दौरा नहीं किया है. पिछले महीने ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मेजबानी की थी, जिसके बाद तो पाकिस्तान ने औपचारिक रूप से 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप के नाम की सिफारिश कर दी.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया गलत सूचना फैलाते हुए पकड़ा गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए सैन्य संघर्ष के दौरान भी पाक मीडिया और वहां के नेताओं ने कई बेतुके दावे किए थे. हालांकि बाद में दुनिया ने देखा कि कैसे भारत के हथियारों ने पाकिस्तान की मदद कर रहे तुर्किए और चीन के हथियारों को नेस्तनाबूत कर दिया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistani-media-spread-fake-news-expose-on-us-donald-trump-islamabad-visit-in-september-while-he-visit-uk-2980853