400 पाकिस्तानियों को वाराणसी में मिलेगा मोक्ष! कराची से आए लोगों ने भारत को बताया बड़ा भाई

Must Read

Pakistani Hindu In Varanasi: वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पाकिस्तानियों का एक जत्था पहुंचा है. कराची के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दीपति महंत रामनाथ मिश्रा ने काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन किए. पाकिस्तान के 400 सनातनियों ( हिंदुओ और सिखों  ) की अस्थियां भारत लायी गयी गयी हैं, जिन्हें 21 व 22 फरवरी को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित किया जाएगा. इन अस्थि कलशों को कराची के श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर के गद्दीपति महंत रामनाथ मिश्रा लेकर आये हैं, जिन्हें गंगा में विसर्जित किया जाएगा. 

परिवार के साथ भारत आये रामनाथ मिश्रा ने वीजा मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया. उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को सराहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. पाकिस्तानी महंत ने अपने बेटे का प्रयाग में मुंडन-जनेऊ संस्कार भी कराया. उन्होंने कहा कि सभी को भगवा ध्वज के तले एकजुट होना चाहिए. 

रामनाथ मिश्रा ने बताया कि, महाकुंभ एक आकाशीय आयोजन का पृथ्वी पर परिलक्षण है. यह धरा पर मनुष्यों का सबसे बड़ा समागम है. यही वजह है कि पाकिस्तान से हिन्दुओं का जत्था भी महाकुंभ के लिए भारत आया और प्रयाग संगम में आस्था की डुबकी लगायी. यह जत्था अपने साथ चार सौ अस्थियां लेकर आया है. इनमें 50 सिक्ख और 350 अस्थियां सनातनियों की हैं. सपरिवार बृहस्पतिवार को प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे महंत रामनाथ मिश्रा ने कहा कि इन अस्थियों को गंगा में विसर्जन करने का संकल्प वर्षों से रहा है. कभी सुरक्षा कारणों तो कभी सख्त वीजा नियमों तो कभी कोविड के कारण भारत आना में बाधा उत्पन्न होती रही.

भारत सरकार से वीजा नियमों में सरलता लाने की अपील
महंत रामनाथ मिश्रा ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि  स्वच्छता व्यापक है. सुविधा में  कोई कसर नहीं है. सुरक्षा के इंतजाम बेहतर हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर हर जगह अपनेपन का अहसास हुआ. ऐसा लगा कि अपने घर आया हूं. महाकुंभ में ही अपने बच्चे का जनेऊ-मुंडन संस्कार भी किया. शंकराचार्य सहित समस्त धर्माचार्यों के दर्शन-पूजन का अवसर पाया. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि भारत सरकार वीजा नियमों को लचीला करे ताकि पाकिस्तान में रह रहे सनातनी भारत आकर चार धाम की यात्रा कर सकें.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिन्दू भी सोचते हैं कि भारत के सनातनी हमारा साथ दें. हमें अकेला न छोडे़, वर्तमान में हिन्दू पाकिस्तान में अच्छे तरीके से रह रहे हैं. सबकुछ कर रहे हैं, लेकिन बड़े भाई का साथ होना अलग मायने रखता है. उन्होंने कहा कि वहां की सरकार और सुप्रीम कोर्ट की मदद से पंचमुखी हनुमान मंदिर कब्जामुक्त हो सका. शमशान घाट को भी कब्जा मुक्त कराया. गौशाला बनाया जा रहा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हालात तो अब अच्छे हुए हैं. वर्तमान हुकूमत सही तरीके से देश चला रही है. हिन्दू वहां सुरक्षित हैं, लेकिन ऐसा एक होकर रहने तक. अलग हुए तो असुरक्षित हो जायेंगे. जात-पात में बंटोगे तो कटोगे ही. सबका एक जहन होगा तो कोई हमें अलग नहीं कर सकता है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -