Pakistani airline blunder: पाकिस्तान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां लाहौर से कराची जाने वाले एक यात्री को गलती से सऊदी अरब भेज दिया गया. यह घटना 7 जुलाई को हुई, जब मलिक शाहजैन नामक एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने एयर सियाल (AirSial) की उड़ान से कराची लौटने का टिकट बुक किया था.
बीमार बेटे के कारण लौट रहे थे घर
मलिक शाहजैन, जो कराची के रहने वाले हैं, ऑफिस के काम से लाहौर गए थे. उसी दौरान उन्हें अपने बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत लाहौर से कराची लौटने का फैसला किया. उन्होंने समय पर एयरपोर्ट पहुंचकर पहले से बुक किया हुआ बोर्डिंग पास दिखाया और फिर लाउंज व गेट पर भेज दिया गया.
दो विमान, गलत चेकिंग और गलती से अंतरराष्ट्रीय उड़ान
उस समय रनवे पर एयर सियाल के दो विमान खड़े थे, एक कराची जा रहा था और दूसरा जेद्दाह. मलिक शाहजैन के अनुसार, ‘स्टाफ ने बिना जांच किए मुझे जेद्दाह जाने वाले विमान में बैठा दिया. उड़ान भरने के दो घंटे बाद भी जब विमान नहीं उतरा, तब मुझे शक हुआ.’ जब तक उन्हें सच्चाई का अहसास हुआ, वे सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच चुके थे.
जेद्दाह में पूछताछ, सामान कराची पहुंचा
जेद्दाह पहुंचने पर उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की. अधिकारियों को जब यह स्पष्ट हुआ कि यह गलती यात्री की नहीं बल्कि एयरलाइन की थी, तब उन्होंने एयर सियाल को निर्देश दिया कि शाहजैन को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. इस बीच, शाहजैन का सामान कराची पहुंच चुका था, जबकि वे खुद जेद्दाह एयरपोर्ट पर अटके थे.
वापस लाहौर भेजा गया, कराची टिकट खुद खरीदने को कहा
एयरलाइन ने उन्हें सीधे कराची भेजने की बजाय पहले लाहौर वापस भेज दिया, और फिर कहा गया कि अब कराची की टिकट खुद से खरीदनी होगी. शाहजैन ने कहा, ‘मैं अपने बीमार बेटे से मिलने के लिए लौट रहा था, लेकिन मुझे 15 घंटे की परेशानी झेलनी पड़ी और पूछताछ का सामना करना पड़ा.’
अब तक नहीं मिली माफी या स्पष्टीकरण
शाहजैन ने बताया कि एयरलाइन के स्टाफ ने अपनी गलती मानी, लेकिन अब तक कोई औपचारिक माफी या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘एयर सियाल की ओर से कोई सफाई या माफ़ी नहीं मिली. मैं अभी भी जवाब का इंतज़ार कर रहा हूं.’ एयर सियाल एक निजी पाकिस्तानी एयरलाइन है, जिसका मुख्यालय सियालकोट में स्थित है.
जांच शुरू, ऐसी गलती पहले नहीं देखी गई
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक अधिकारी ने बताया कि इस असामान्य घटना की जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारी ने कहा, ‘कभी-कभी यात्री गलती से गलत फ्लाइट पर चढ़ जाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई घरेलू यात्री अंतरराष्ट्रीय उड़ान में चला गया.’
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/pakistani-airline-big-blunder-sends-passenger-to-saudi-arabia-instead-of-karachi-2979197