Pakistan Youtube Reaction: पाकिस्तान में अगले साल आयोजित होने वाले चैंपियन ट्रॉफी 2025 को लेकर काफी वक्त से विवाद चल रहा है, जिसमें भारत ने साफ तौर पर भाग लेने से इंकार कर दिया है. भारत का कहना है कि वो सुरक्षा संबंधी दिक्कतों की वजह से अपने क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा. इसको लेकर PCB और ICC के बीच बातचीत भी जारी है. इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी आवाम का रिएक्शन लेने सड़कों पर निकले, जहां उनके सबसे अच्छे दोस्त और पीएम मोदी के जबरा फैन आबिद अली मिले. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मैं लिखकर देता हूं कि पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी नहीं होगी. उसे हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होना ही पड़ेगा.
आबिद अली ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं आपको लिखकर देता हूं कि पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेट टीम नहीं आएगी. इसके बाद ये होगा कि भारत चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो जाएगी और उसकी जगह पर कोई दूसरी टीम आएगी, क्योंकि भारत किसी भी हाल में टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं पहुंचने वाली है.
भारत और ICC का जोर
आबिद अली ने कहा कि भारत और ICC हमारे ऊपर हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए (किसी दूसरी जगह पर टूर्नामेंट कराने का तरीका) जोर दे रहा है. ऐसा पहले भी हो चुका है, जब श्रीलंका में एशिया कप का मैच हुआ था. इससे आने वाले समय में भी पाकिस्तान भारत में होने वाले किसी भी नहीं जाएगा ICC टूर्नामेंट में भाग लेने नहीं जाएगा. इसके अलावा पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं अब तो चीन भी चिंता जाहिर कर रहा है. यही वजह है कि उसने इस मुद्दे की वजह से पाकिस्तान से अपने CPAC से जुड़े प्रोजेक्ट को वापस लेने की बात कर रहा है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News