Real Entertainment Video: पूरे भारत में दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया गया. हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में एक दिवाली है. हर बार की तरह इस बार भी भारत से लेकर अमेरिका तक दिवाली की रौशनी से जगमग हुई. हालांकि पाकिस्तानी आवाम को वहां के हिंदुओं का दिवाली मनाना पसंद नहीं आया है..
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेंमेंट ने दिवाली मनाने को लेकर पाकिस्तानी आवाम से प्रतिक्रिया ली है. इस वीडियो में पाकिस्तान के कई नागरिक कह रहे हैं कि दिवाली बंद कर देगा चाहिए.
दिवाली पर क्या पाकिस्तान में छुट्टी होनी चाहिए? यूट्यूबर के इस सवाल पर पाकिस्तान शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है कि दिवाली की छुट्टी पाकिस्तान में नहीं होनी चाहिए. यह हमारा त्योहार नहीं है.
वहीं एक शख्स कह रहा है कि हिंदू और सिख सिर्फ हमें नुकसान दे सकते हैं. इनसे हमें फायदा नहीं होगा. एक और शख्स कह रहा है कि पाकिस्तानी नागरिक और सेना शेर है, जिस दिन कोई शेर लीडर हमें मिलेगा हम पूरी दुनिया पर राज करेंगे.
मरियम नवाज ने दी बधाई
पाकिस्तान में हिंदू धर्म के लोग दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाते हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज ने हिंदुओं को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं. दिवाली का जश्न मनाया और तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने केक काटकर दिवाली मनाया. हिंदू महिला को एक तस्वीर में मरियम नवाज गले लगाती हुई दिख रही हैं.
लाहौर में ग्रीन लॉकडाउन
पाकिस्तान के लाहौर शहर में ग्रीन लॉकडाउन लगाया गया. मरियम सरकार ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि दुनिया के सबसे ज्यादा पॉल्युशन वाले शहरों की लिस्ट में लाहौर पहले नंबर पर था. इसका एयर क्वालिटी इंडेक्स 700 के पार था. ऐसे में दिवाली पर यह फैसला मरियम सरकार ने लिया.
आपको बता दें कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर यानी कल मनाया गया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News