बलोच विद्रोहियों के हमले से दहल उठा पाकिस्तान, चार पुलिसकर्मियों को घेर कर मारा

Must Read

Pakistan News: बलूचिस्तान के नोशकी जिले में बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना गरीबाबाद इलाके में हुई, जहां हथियारबंद हमलावरों ने पुलिस की गश्ती वैन को घेरकर फायरिंग की. इस हमले में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए. हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. 

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की हमले की निंदा

रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने हमले को कायराना कृत्य करार दिया और कहा कि बलूचिस्तान में शांति और विकास प्रक्रिया को बाधित करने के ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे. बुगती ने चेतावनी दी, “जो लोग निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.”

नोशकी में यह हाल ही में हुआ दूसरा बड़ा हमला है. इससे पहले, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमला किया था और सैनिकों से भरी बस को विस्फोट से उड़ा दिया था. विद्रोहियों ने 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने केवल 7 सैनिकों की मौत की पुष्टि की.

पंजाबी मजदूरों की हत्या

बलूचिस्तान के कलात जिले में शनिवार को हमलावरों ने पंजाब के चार मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार, मजदूर एक स्थानीय जमींदार के लिए ट्यूबवेल खोद रहे थे, जब उन पर हमला हुआ. सभी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हमलावर फरार होने में कामयाब रहे.

बलूचिस्तान में बढ़ते हमले

हाल के दिनों में अलगाववादी विद्रोही समूहों ने बलूचिस्तान में हमले तेज कर दिए हैं. बीते हफ्ते, बलूच विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को कब्जे में ले लिया था, जिसमें 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था.

करीब दो दिन बाद पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने का दावा किया, लेकिन विद्रोहियों ने इस दावे को खारिज कर दिया. बाद में विद्रोहियों ने सभी बंधकों की हत्या करने का दावा किया, जिससे क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया.

 

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -